अभिषेक बच्चन की I Want To Talk का टीजर जारी, लोगों ने ऐश्वर्या से बात करने को कहा

अभिषेक बच्चन की I Want To Talk का टीजर जारी, लोगों ने ऐश्वर्या से बात करने को कहा

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन एक तरफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर आया है। साथ ही उसकी रिलीज डेट भी पता चली है। एक्टर सुजीत सरकार की मूवी I Want To Talk में दिखाई देंगे। पहली झलक शेयर करते हुए एक्टर ने बताया है कि ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हमेशा जीवन के अच्छे साइड को देखता है। भले उसे कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े या फिर किया हो।अभिषेक बच्चन ने ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो बात करने के लिए जीना पसंद करता है। यहां एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के एक अच्छे पक्ष को देखता है, चाहे जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए! उस व्यक्ति को टैग करें जिसे आप जानते हैं, जो बात करने के लिए जीता है!’

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर

टीजर में अभिषेक बच्चन का वॉइस ओवर होता है और कार के डैशबोर्ड पर उनके चैहरे से बना एक कार्टून लगा होता है। एक्टर कहते हैं कि उन्हें बात करना पसंद नहीं। वह बात करने के लिए जीते हैं। ‘जिंदा होने और मरने में मुझे बस यही बेसिक अंतर दिखता है। जिंदा लोग बोल पाते हैं। मरे हुए बोल नहीं पाते।’ इसमें इसकी रिलीज डेट 22 नवंबर बताई गई है, जो कि थिएटर्स में रिलीज होगी।

लोगों ने अभिषेक से कहा- ऐश्वर्या से बात करो

अभिषेक बच्चन के टीजर पर अनुराग कश्यप ने टीजर की तारीफ की। सोनू सूद ने भी लिखा कि बढ़िया कंटेंट दिख रहा है। करण जौहर ने कहा, ‘मेरे पसंदीदा फिल्ममेकर और मेरे पसंदीदा शख्स और एक्टर। बढ़िया होगी फिल्म।’ वहीं, यूजर्स ने कमेंट में ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किया है। एक ने कहा, ‘आपने ब्रेकअप क्यों किया?’ एक ने कहा, ‘क्या आपने ऐश्वर्या राय को धोखा दिया?’ एक ने कहा, ‘जाओ और ऐश्वर्या से बात करो।’ एख ने कहा, ‘भाई मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं प्लीज भाभई और बिटिया से बात कर लो। इतनी नाराजगी ठीक नहीं।’


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *