अभी दिवाली को आने में एक सप्ताह से ज्यादा समय है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह से धुंध के बादल आसमान पर मंडराने लगे हैं, वह यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है. एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली पॉल्यूशन आपकी सोच से कहीं ज्यादा खतरनाक है. डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से सांसों से संबंधित बीमारियों में 15 प्रतिशत की तेजी आ गई है. राजधानी दिल्ली या एनसीआर में रहने वाले लोगों के नाकों में यह दम करने लगा है. इस पॉल्यूशन से निकलने वाली जहरीली गैसें दूर-दूर तक प्रभाव डाल रही है. यहां का एयर पॉल्यूशन इंडेक्स 385 का आंकड़ा भी पार कर गया है.
छोटे बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
टीओआई की खबर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में रिस्पायरेटरी डिजीज के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजेश चावला का कहना है कि इस बार नवंबर से पहले राजधानी में सांसों से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से ऐसी बीमारियों वाले मरीजों की तादात 15 प्रतिशत तक बढ़ने वाली है. उन्होंने बताया कि एयर पॉल्यूशन प्वाइजन की तरह है. छोटे बच्चे और बुजुर्गों को यह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इसके लिए व्यक्तिगत स्तर से लेकर सामाजिक स्तर, सामूहिक स्तर और सरकारी स्तर पर अतिशीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है.ऐसे में सबसे पहले लोगों को बाहर निकलते समय एन 95 मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए.
राम मनोहर लोहिया में स्पेशल ओपीडी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राममनोहर लोहिया अस्पताल में प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई. इसके लिए अलग से ओपीडी बनाए गए हैं जहां लोग आंखों में ज्यादा पानी, कफ, सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर आएंगे. मेडिकल सुप्रीडेंटेंड डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमारे ओपीडी में सांसों से संबंधित शिकायतें, आंख, स्किन, छाकी में दर्द जैसी शिकायतों को लेकर मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई. इसलिए हमने स्पेशल ओपीडी लगाने का फैसला किया है.
घट जाएगी उम्र
सी के बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम के क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने बताया कि दिल्ली का एयर पॉल्यूशन बेहद खतरनाक होने वाला है. खासकर इस सर्दी में क्योंकि यहां गाड़ियों से निकलने वाला पॉल्यूशन, पराली में आग, इंडस्ट्री से निकली गंदगी इसे और बढ़ा रही है. इससे लोगों की आयु घट रही है. वहीं इससे हार्ट डिजीज, सांसों से संबंधित बीमारियों आदि का खतरा भी बढ़ गई.
Tags: Air pollution, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 09:35 IST
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.