आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो इस दिवाली, न्यू ईयर पर मिलेंगे कई छूट और डिस्काउंट ऑफर्स

आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो इस दिवाली, न्यू ईयर पर मिलेंगे कई छूट और डिस्काउंट ऑफर्स

बिज़नेस

Festive Shopping: त्योहारी सीजन अपने पीक पर आ चुका है और दिवाली के 5 दिनों के त्योहार चल रहे हैं. अगर आज दिवाली के दिन आप खरीदारी करने के लिए निकले हैं और अपने पास मौजूद क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके पास कई डिस्काउंट या छूट हासिल करने का मौका है. यहां जानें आपकी कार्ड से खरीदारी करने पर कैसे भारी बचत हो सकती है.

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स घरेलू उड़ानों पर 1300 रुपये तक की 15 फीसदी छूट और Travelxp से बुक की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 5,000 तक की 15 फीसदी छूट पा सकते हैं. यूजर्स अपने शहरों के पॉपुलर रेस्तरां में भोजन करने पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं. दिल्ली के लिए, सैंडोज, बागुंडी, मायबार वगैरह में भोजन करने पर छूट है.

एसबीआई कार्ड

आईफोन की शॉपिंग

एसबीआई कार्ड यूजर्स को 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है. यह ऑफर 28 दिसंबर तक वैलिड है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी के यहां डिस्काउंट

यूजर्स 50,000 और 99,999.99 रुपये के बीच खरीदारी राशि पर 2500 और 5000 रुपये कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यह ऑफर केवल त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी स्टोर्स पर 3 नवंबर तक वैलिड है.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड

स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट पर छूट

स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ढेरों ऑफर्स मौजूद हैं. यूजर्स स्विगी फूड डिलीवरी पर 649 रुपये के मिनिमम ऑर्डर मूल्य पर अतिरिक्त 50 रुपये की छूट पा सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1000 के मिनिमम ऑर्डर मूल्य पर 150 रुपये तक की 10 फीसदी छूट भी हासिल कर सकते हैं. ऑफर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर लागू है. 

ज्वैलरी की खरीदारी पर छूट

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स सूरत डायमंड ज्वैलरी पर न्यूनतम 2,000 रुपये के ट्रांजेक्शन पर 20 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. छूट का फायदा उठाने के लिए उन्हें आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कूपन कोड का उपयोग करना होगा. यह ऑफर 31 मार्च 2027 तक वैलिड है.

आईफोन 16 पर छूट

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स iPhone 16 को ऑनलाइन खरीदने पर 6000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. ऑफर 30 नवंबर 2024 तक वैलिड रहेगा.

ये भी पढ़ें

वेस्टर्न रेलवे त्योहारी सीजन में चला रही अनारक्षित ट्रेन, तय लिमिट से ज्यादा सामान पर जुर्माना भी लेगी-समझें


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *