आपने पति अमिताभ बच्चन से पूछकर कमबैक किया?…यह सवाल सुनकर जया बच्चन ने दिया था करारा जवाब

आपने पति अमिताभ बच्चन से पूछकर कमबैक किया?…यह सवाल सुनकर जया बच्चन ने दिया था करारा जवाब

मनोरंजन

जया बच्चन ने साल 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। वह परिवार और बच्चों को संभालने लगी थीं। उस वक्त अमिताभ ने कहा था कि एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला सिर्फ जया का था। लेकिन जब एक्ट्रेस ने 19 साल बाद साल 1998 में कमबैक किया, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। जया बच्चन ने गोविंद निहलानी की फिल्म ‘एक हजार चौरासी की मां’ से कमबैक किया था। जया से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछकर फिल्मों में वापसी की है, तो करारा जवाब दिया था।Jaya Bachchan ने साल 1997 में ‘रेडिफ’ को इंटरव्यू दिया था। उस वक्त वह कमबैक कर रही थीं। जया से जब पूछा गया कि क्या ब्रेक के दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे, तो उन्होंने कहा था, ‘आपको हैरानी होगी, पर जवाब है नहीं, मुझे कोई ऑफर नहीं मिले।’

KBC 16: आमिर खान ने पूछा- जया बच्चन किसी हीरो के साथ शूट पर जाती थीं तो जलन होती थी? चौंक गए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने किया भावुक पोस्ट, मां और बाबूजी हरिवंश राय बच्चन को यादकर लिखा- वो होते तो क्या करते?

‘मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी नहीं थी, बल्कि…’

जया ने आगे कहा था, ‘मैंने कभी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी ही नहीं थी। मैं हर समय स्टेज और पर्द के पीछे थी। वापसी का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में कई अन्य चीजों में शामिल रही।’

अमित जी कौन हैं, जो मेरे करियर को रोक सकते हैं?… मुकेश खन्ना का अमिताभ बच्चन पर फूटा था गुस्सा, सुनाया वाकया

‘अमिताभ मेरे पति हैं, गार्जियन नहीं’

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्मों में कमबैक के लिए अमिताभ बच्चन से परमिशन ली, तो जया बच्चन ने कहा था, ‘भगवान के लिए प्लीज, वो सिर्फ मेरे पति हैं, अभिभावक (गार्जियन) नहीं।’ यही नहीं, जया के पिता ने भी उनका पक्ष लिया था और इससे इनकार किया था कि दामाद अमिताभ ने उनकी बेटी जया को फिल्मों में काम करने से रोका।

जया के एक्टिंग से ब्रेक पर यह बोले थे उनके पिता

Illustrated Weekly of India में जया के पिता ने कहा था, ‘जब जया ने फिल्में छोड़ने का फैसला किया तो हमने कुछ नहीं कहा। मेरे परिवार में, हमने कभी भी अपने फैसले बच्चों पर नहीं थोपे। जब जया ने कहा कि वह फिल्मों में आना चाहती हैं तो हमने कहा ठीक है, आगे बढ़ो। जब उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया, तो निस्संदेह, मुझे लगा कि उसका टैलेंट बर्बाद हो रहा है। लेकिन यह पूरी तरह से उसका निर्णय था। मुझे नहीं लगता कि उसे कभी इसका पछतावा हुआ होगा।’


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *