Indian Students Studying In Israel: इजरायल इन दिनों दुनिया में भले ही ईरान,हमास और हिजबुल्ला के साथ युद्ध के लिए चर्चा में है. लेकिन इजरायल दुनिया का तेजी से विकसित होता देश है. टेक्नोलॉजी के मामले में इजरायल बाकी कई देशों से कहीं आगे हैं. भारत भी बहुत सी चीज है इजरायल से इंपोर्ट करता है. शिक्षा की बात की जाए तो इजरायल में उसका स्तर भी काफी अच्छा है.
और यही वजह है कि बहुत से भारतीय छात्र भी अलग-अलग कोर्स करने के लिए इजरायल जाते हैं. वहां की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं. आज हम आपको बताएंगे इजरायल में कौन-कौन से कोर्स करने जाते हैं भारतीय छात्र. और भारत की तुलना में कितनी कम फीस देनी होती है इजराइल में.
इजरायल में कौनसा कोर्स करने जाते हैं भारतीय?
साल 2022 में मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 1200 से भी ज्यादा छात्र इजराइल में पढ़ाई करते हैं. यह छात्र इजराइल में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. इजराइल में ज्यादातर भारतीय छात्र डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने जाते हैं. इजराइल में जिन कोर्स को ज्यादा भारतीय करना पसंद करते हैं.
वह है मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बिजनेस कम्युनिकेशन, हिस्ट्री और इंटरनेशनल रिलेशंस इन कोर्स में काफी भारतीय दाखिला लेते हैं. तो इसके अलावा सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स, हिब्रू लैंग्वेज स्टडी, डिजाइनिंग और मिडल ईस्टर्न स्टडी जैसे कोर्स में भी कुछ भारतीय दिलचस्पी दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: सृष्टि देशमुख के टॉपर बनने का यह है राज, माता-पिता ने निभाई थी अहम भूमिका, पढ़ें पूरी कहानी
क्या भारत से कम होती है इजराइल में फीस?
भारत से ज्यादातर छात्र इजरायल स्कॉलरशिप पर पढ़ने जाते हैं. जिसमें उनके पढ़ाई का रहने का पूरा खर्चा निकल आता है. वहीं अगर सामान्य छात्र की बात की जाए जो बिना किसी स्कॉलरशिप पर जाता है. तो उसे इजरायल भारत से महंगा पड़ सकता है. अगर बात की जाए इंजीनियरिंग कोर्स के फीस की तो इजरायल में इसके लिए $4000 से $15000 सालाना फीस होती है. जो कि 3 लाख से 12 लाख भारतीय रुपए तक हो जाती है.
यह भी पढ़ें: School Holiday 2024: इन राज्यों में नहीं है दिवाली की छुट्टी, नाममात्र के लिए बंद होंगे स्कूल, जानें क्या है कारण
भारत में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सालाना फीस 50000 से 200000 रुपये तक होती है. तो वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह 3 लाख से 10 लाख तक हो सकती है. इसी तरह बिजनेस स्टडीज में भी इजरायल में 8 लाख से 25 लख रुपये तक सालाना फीस होती है. वहीं भारत की बात की जाए तो भारत में भी 15 लाख से 25 लाख तक आईआईएम की फीस होती है.
यह भी पढ़ें: Diwali School Holiday 2024: राजस्थान और एमपी में बच्चों की मौज, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, पढ़िए पूरा अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.