इन 10 नई गाड़ियों ने अक्टूबर को बना दिया नए कार बायर्स का फेवरेट महीना, Thar Roxx के लोग दीवाने

इन 10 नई गाड़ियों ने अक्टूबर को बना दिया नए कार बायर्स का फेवरेट महीना, Thar Roxx के लोग दीवाने

ऑटोमोबाइल

देशभर में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और ऐसे में अक्टूबर महीना काफी अहम है। जैसा अनुमान था, वैसे ही अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही कार मार्केट में इतना कुछ हो गया कि इसकी लोगों को उम्मीद भी नई थी। बीते हफ्ते भारतीय बाजार में किआ इंडिया ने नई कार्निवल लिमोजीन और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 लॉन्च की। निसान की नई मैग्नाइट भी आई। सिट्रोएन ने अपडेटेड एयरक्रॉस के साथ ही सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किए। फॉक्सवैगन और जीप ने अपनी पॉपुलर कार के नए एडिशन लॉन्च किए। इन सबसे बीच एमजी विंडसर ईवी और महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग भी शुरू हुई। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में क्या कुछ खास हुआ?

किआ ईवी9

किआ ने भारतीय बाजार में बीते 3 अक्टूबर को अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 लॉन्च की, जो कि इस साल वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीत चुकी है। 561 किलोमीटर की रेंज और काफी सारी खूबियों से लैस इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा। किआ ईवी9 की एक्स शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ रुपये है।

नई किआ कार्निवल लिमोजीन लॉन्च हुई

किआ इंडिया ने बीते 3 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार कार्निवल लिनोजीन लॉन्च की, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये है। नई किआ कार्निवल लिमोजीन लग्जरी और कंफर्ट के साथ ही फीचर्स के मामले में जबरदस्त है।

नई निसान मैग्नाइट

निसान इंडिया ने बीते 4 अक्टूबर को अपनी नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च की, जिसकी शुरुआती एक्स 5.99 लाख रुपये है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में नई केबिन के साथ ही काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। नई मैग्नाइट की डोमेस्टिक मार्केट में सेल के साथ ही एक्सपोर्ट पर भी फोकस बढ़ेगा।

फॉक्सवैगन वर्टस के नए जीटी वेरिएंट

फॉक्सवैगन इंडिया ने बीते दिनों अपनी पॉपुलर सेडान वर्टस के नए जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च किए, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 14.08 लाख रुपये से शुरू होकर 19.40 लाख रुपये तक जाती है।

नई महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग

बीते 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भारतीय बाजार में महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हुई और एक घंटे में ही इसे 1.76 लाख लोगों ने बुक करा लिए। नई थार रॉक्स की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है।

जीप कंपस एनिवर्सरी एडिशन

जीप इंडिया ने बीते हफ्ते अपनी कंपस एसयूवी के 8 साल पूरे होने के मौके पर कंपस एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, जिसमें नए फीचर्स के साथ ही ऐक्सेसरीज ऑफर किए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग

एमजी विंडसर ईवी की 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे बुकिंग शुरू हुई और एक दिन में इसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिए। एमजी विंडसर ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है।

अपडेटेड सिट्रोएन एयरक्रॉस

सिट्रोएन ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया और इस बार कंपनी ने इसमें सी3 नाम को ड्रॉप कर गिया। लेटेस्ट फीचर्स के लैस नई सिट्रोएन एयरक्रॉस की एक्स शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है। इसकी डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू होगी।

सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक

सिट्रोएन इंडिया ने बीते हफ्ते अपनी पॉपुलर हैचबैक सिट्रोएन सी3 का ऑटोमैटिक (Citroen C3 Automatic) वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये है।

महिंद्रा थार रॉक्स के नए इंटीरियर कलर ऑप्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते दिनों अपनी पॉपुपर एसयूवी थार रॉक्स को नए मोचा ब्राउन इंटीरियर ऑप्शन में पेश किया, जिसे ग्राहकों ने पसंद किया।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *