इफको ने बताए संतुलित उर्वरक उपयोग के तरीके

इफको ने बताए संतुलित उर्वरक उपयोग के तरीके

कृषि समाचार

14 अक्टूबर 2024, छिंदवाड़ा: इफको ने बताए संतुलित उर्वरक उपयोग के तरीके – ग्राम खमरा, विकासखंड छिंदवाड़ा में फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी. के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक इफको श्री आर. के. मिश्रा, उपसंचालक कृषि छिंदवाड़ा श्री जितेंद्र सिंह एवं अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा डॉ. आर. सी. शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में इफको के उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी एवं जैव उर्वरक की उपयोग विधि और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उपसंचालक कृषि श्री सिंह ने संतुलित उर्वरक प्रयोग करने एवं मृदा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए किसानों से अपील की। सभी किसान साथियों को मक्का की पराली ना जलाते हुए सीधे हैप्पी सीडर के माध्यम से सीधे बुवाई करने की समझाइश दी।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी इफको श्री सागर पाटीदार ने किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छिंदवाड़ा श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौरई श्री उमेश पाटील, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रूपेन्द्र झाड़े, कृषि वैज्ञानिक डॉ. संत कुमार शर्मा, एवं प्रगतिशील किसान श्री जितेंद्र सिंह रघुवंशी, श्री प्रदीप चौरसिया संचालक भूमिजा एफपीओ एवं श्री सतीश चौरसिया ड्रोन पाइलट, श्री राहुल रघुवंशी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *