उत्तरी गाजा में इजरायल के दो सैनिक शहीद, IDF ने जबालिया में तेज की कार्रवाई

उत्तरी गाजा में इजरायल के दो सैनिक शहीद, IDF ने जबालिया में तेज की कार्रवाई

टेक्नोलॉजी

आईडीएफ ने कहा कि सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिकों ने उत्तरी गाजा के जबालिया से निकलना शुरू कर दिया है, क्योंकि इजरायली सेना वहां हमास के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है. आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाई अद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी नागरिकों को जबालिया से सुरक्षित स्थान की ओर निकलने में मदद की. अब तक, सैकड़ों फिलिस्तीनी क्षेत्र छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जा चुके हैं.’

अद्राई ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, ताकि चिकित्सा उपकरणों और अस्पतालों की आपातकालीन प्रणालियों को चालू रखने के लिए ईंधन की आपूर्ति हो सके. साथ ही मेडिकल स्टाफ और मरीजों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकालने में भी आईडीएफ सहयोग कर रहा है. अद्राई का यह भी ब​ताया कि इजरायली सैनिकों ने जबालिया में हमास के कई सदस्यों को भी हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: गाजा पर इजरायली हमले में 24 घंटे में 62 लोगों की मौत, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

इस बीच आईडीएफ ने शनिवार को बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान दो इजरायली सैनिक मारे गए. इनकी पहचान स्टाफ सार्जेंट ओफिर बर्कोविच (20) और सार्जेंट एलीशाई यंग (​​19) के रूप में हुई है. दोनों 52वीं बटालियन की 401वीं आर्मर्ड ब्रिगेड में तैनात थे. इन दो मौतों के साथ ही हमास के साथ युद्ध में शहीद इजरायली सैनिकों की संख्या 357 हो गई है. इनमें होस्टेज रेस्क्यू मिशन में मारा गया एक पुलिस अधिकारी और रक्षा मंत्रालय का एक एक कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल है. 

पिछले दिनों इजरायली सेना के 162वें डिवीजन के सैनिकों ने जबालिया में चल रहे ऑपरेशन के दौरान हमास के दर्जनों लड़ाकों को मार गिराने और बड़े पैमाने पर हथियार जब्त करने का दावा किया था. हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में धावा बोल दिया था और 1200 से अधिक नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. हमास ने 250 के करीब इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी से हमास को हमेशा के लिए खत्म करने की कसम खाई और ‘ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ शुरू किया.

यह भी पढ़ें: ‘ईरान ने की PM नेतन्याहू की हत्या की कोशिश’, इजरायल का बड़ा आरोप- लेबनान ने दागे 3 ड्रोन

इस युद्ध को एक साल से अधिक हो चुके हैं. इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में गाजा पट्टी को खंडहर में तब्दील हो चुका है. अब तक 42000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. इजरायल ने इस्माइल हानियेह, याह्या सिनवार, मोहम्मद डेफ समेत हमास के लगभग शीर्ष नेतृत्व को मार गिराया है. गाजा पट्टी में हमास के टनल, ठिकानों और अन्य बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया है. अब गाजा में हमास के सफाये के बाद इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो पिछले एक महीने से जारी है. 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *