कपिल की ‘ज्विगाटो’ 1.5 साल बाद OTT पर हो रही है रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

कपिल की ‘ज्विगाटो’ 1.5 साल बाद OTT पर हो रही है रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

मनोरंजन

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ याद है? 17 मार्च, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। मगर उसके पहले साल 2022 में हुए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव में इसे दिखाया गया था। देखा जाए तो सालभर से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और ये मूवी किसी OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं। मगर अब इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। आइए बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं।कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इस मूवी में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की कहानी दिखाई गई थी जो एक डिलीवरी बॉय के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। भुवनेश्वर में मानस, जिसका किरदार एक्टर निभा रहे हैं, उनको फ्रैक्ट्री से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद वह एक डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हैं और उसमें आने वाली मुश्किलों को झेलते हैं।

कहां देख सकते हैं ‘ज्विगाटो’

कपिल शर्मा की ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज के डेढ़ साल बाद अब OTT पर आ रही है। इसे आप 25 अक्टूबर 2024 को प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। इस मूवी में कपिल शर्मा के अलावा, गुल पनाग, शहाना गोस्वामी, सयानी गुप्ता, तुषार आचार्य, स्वानंद किरकिरे, दीपनवित दशमोहपात्र, प्रसनजीत महापात्र और अभिषेक गिरी जैसे कलाकार शामिल हैं।

‘ज्विगाटो’ का बजट और कलेक्शन

कपिल शर्मा की ये फिल्म 28 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 1.43 करोड़ का नेट ग्रॉस कलेक्शन किया था। और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। एक्टर इन दिनों Netflix पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं। जहां सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत अन्य कलाकार दिखाई दे रहे हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *