पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शो ‘कभी मैं कभी तुम’ ने भारत में भी धूम मचा रखी है। बीते मंगलवार को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें इस शो का अंत देख फैंस बहुत खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है। अगर आपने इसे मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं। आइये हम आपको बताते हैं कि आखिरी में क्या हुआ और आप सारे एपिसोड्स कहां देख सकते हैं, वो भी फ्री में।पाकिस्तानी ड्रामा Kabhi Main Kabhi Tum का पहला एपिसोड 2 जुलाई 2024 को टेलीकास्ट हुआ था। इसमें हानिया आमिर ने शरजीना, फहाद मुस्तफा ने मुस्तफा, एम्माद इरफानी ने अदील, जावेद शेख ने इफ्तिखार और बुशरा अंसारी ने शगुफ्ता का किरदार निभाया था। कहानी एक ऐसे परिवार की थी, जिसमें अदील और शरजीना की शादी तय होती है, लेकिन शादी से चंद दिन पहले अदील अपनी बॉस से रिश्ता जोड़ लेता है और शरजीना को शादी से मना कर देता है। अपने परिवार की खुशियों की खातिर शरजीना ने अदील के छोटे भाई मुस्तफा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। दोनों का निकाह हो जाता है। पहले इनके रिश्ते में नोंकझोंक होती है, लेकिन धीरे-धीरे ये एक-दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और प्यार भी हो जाता है। लेकिन अदील की वाइफ रुबाब (नईमा नईम बट) उन पर चोरी का इल्जाम लगा देती है, जिसके बाद दोनों घर छोड़कर चले जाते हैं।
ये है ‘कभी मैं कभी तुम’ की कहानी
अदील धीरे-धीरे रुबाब के पैसों में हेरफेर करने लगता है। उसकी सहेली से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करता है और अपने मां-बाप का घर भी बेच देता है। जब घरवालों को अदील का ये चेहरा दिखता है तो उन्हें मुस्तफा और शरजीना के प्रति हमदर्दी महसूस होती है। दूसरी तरफ, मुस्तफा और शरजीना की जिंदगी अच्छी चलती है, लेकिन मुस्तफा अपनी बीवी और होने वाले बच्चे के लिए खूब पैसा कमाने में जुट जाता है। इस वजह से एक दिन घर में ऐसी घटना होती है कि शरजीना का मिसकैरेज हो जाता है। बच्चे को खोने की वजह वो मुस्तफा को मानने लगती है। एक प्रोमो में तो ये भी दिखाया गया कि जब मुस्तफा के पास पैसा आया तो शरजीना की मौत हो गई।
आखिरी एपिसोड से खुश फैंस
कब और कहां फ्री में देख सकते हैं ये शो
ये है ‘कभी मैं कभी तुम’ की कहानी
अदील धीरे-धीरे रुबाब के पैसों में हेरफेर करने लगता है। उसकी सहेली से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करता है और अपने मां-बाप का घर भी बेच देता है। जब घरवालों को अदील का ये चेहरा दिखता है तो उन्हें मुस्तफा और शरजीना के प्रति हमदर्दी महसूस होती है। दूसरी तरफ, मुस्तफा और शरजीना की जिंदगी अच्छी चलती है, लेकिन मुस्तफा अपनी बीवी और होने वाले बच्चे के लिए खूब पैसा कमाने में जुट जाता है। इस वजह से एक दिन घर में ऐसी घटना होती है कि शरजीना का मिसकैरेज हो जाता है। बच्चे को खोने की वजह वो मुस्तफा को मानने लगती है। एक प्रोमो में तो ये भी दिखाया गया कि जब मुस्तफा के पास पैसा आया तो शरजीना की मौत हो गई।
आखिरी एपिसोड से खुश फैंस
पर आखिरी एपिसोड की एंडिंग देखकर फैंस बहुत खुश हैं। इसमें दिखाया गया है कि अदील से तमाम शिकायतों के बावजूद मुस्तफा ने भाई होने का फर्ज निभाया और हेरफेर के आरोप में जेल में बंद अपने भाई को रिहा करवाया। वो शरजीना से भी बात करता है, पर इनका रिश्ता नहीं जुड़ पाता। लेकिन वो अपने पुराने वाले घर जाता है, जहां शरजीना भी होती है। दोनों रोकर अपना दुख बांटते हैं और फिर एक हो जाते हैं।
कब और कहां फ्री में देख सकते हैं ये शो
आप इस शो को यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ARY Digital HD चैनल पर इसके सारे एपिसोड मौजूद हैं। इन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.