कानपुर पुलिस अपने कारनामों से कभी-कभी अपराधियों को भी मात दे देती है. तभी तो यहां एक थाने की पुलिस ने टीचर के घर हुई चोरी की वारदात के बाद चोर को 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन लालच में पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया और खुद जेवरात को गला डाला. लेकिन यही चोर जब दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो जेवर हड़पने वाली पुलिस का सारा कारनामा खुल गया. अधिकारियों ने अब एक सिपाही को लाने हाजिर करके थानेदार को जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया है.
फतेहपुर में जहांनाबाद के चिल्ली स्थित कम्पोजिट स्कूल की टीचर शालिनी दुबे के पति प्रदीप कुमार बीएसएफ में तैनात हैं. 31 सितंबर को शालिनी के घर से 20 लाख के जेवरात के साथ लगभग 25 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. उस दिन वह घाटमपुर में एक पार्टी में गई थीं. चोरों ने उनके पालतू श्वान को भी रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया था.
इधर, रेल बाजार पुलिस ने एक चोर को टीचर के घर से चुराए 20 लाख रुपये के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन पुलिस के मन में लालच इतना भा गया कि चोर को छोड़ ही दिया और ऊपर से बरामद जेवरात गलाकर अपने पास रख लिए.
लेकिन जानकारी यह है इसी दौरान यही चोर दूसरे बर्रा थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. जिस पर उसने पूछताछ में चोरी के साथ-साथ रेल बाजार पुलिस का पूरा कारनामा खोल दिया.
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में रेल बाजार के सिपाही आमिल हाफिज को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि थानाध्यक्ष रेल बाजार विजय दर्शन शर्मा को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया है.
डीसीपी एसके सिंह का कहना है कि इसमें एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को जांच सौपी गई है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर कोई भी अधिकारी अभी कैमरे पर बयान देने को सामने नहीं आया है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.