करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानि रविवार को है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं। सुबह से शाम तक बिना खाए और पानी पीए पत्नियां अपने पति के लिए ये उपवास करती हैं और शाम को चांद और फिर पति का चेहरा देखकर अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ के व्रत को सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है। सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि पतियों के लिए भी ये व्रत मुश्किल हो जाता है। करवा चौथ के आते ही पतियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। हर शादीशुदा मर्द यही बात करते दिख रहे हैं कि यार करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दे रहे हो।
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर मार्केट तक में आपको पति जमकर खरीददारी करते हुए मिल जाएंगे। ज्वैलरी की दुकानों पर खासतौर से पति अपनी पत्नियों की पसंद की चीजें खरीद रहे होते हैं। अब पतियों पर सरप्राइज देने का प्रेशर काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि पत्नी को क्या गिफ्ट दें, तो हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं। इन गिफ्ट से आपकी पत्नी खुश हो जाएगी और आपकी टेंशन भी दूर हो जाएगी।
करवा चौथ के लिए गिफ्ट (Best Gift Option For Karwa Chauth)
-
आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर कुछ गोल्ड का गिफ्ट कर सकते हैं। अपने बजट के हिसाब से अंगूठी, ईयररिंग्स, पेंडेंट सेट या फिर कोई ब्रेसलेट गिफ्ट में दे सकते हैं। सोने की वैल्यू भी होती है और महिलाओं को गोल्ड की चीजें पसंद भी खूब आती हैं।
-
दूसरा ऑप्शन है अगर पत्नी का फोन पुराना हो गया है या फिर उसमें कोई खराबी आ रही है तो करवा चौथ पर वाइफ को एक अच्छा फोन गिफ्ट कर दें। आप चाहें तो कोई अच्छे ईयर फोन भी उपहार में दे सकते हैं।
-
करवा चौथ पर पत्नी को किसी अच्छे सैलून का ब्यूटी पैकेज गिफ्ट कर दें। जिसमें फेशियल, मसाज, हेयर स्पा और दूसरी चीजों के लिए अच्छी डील हो और साल भर आपकी पत्नी उस कूपन को इस्तेमाल कर सकें।
-
करवा चौथ पत्नी के लिए कोई खूबसूरत साड़ी, सूट या ड्रेस खरीदकर ला सकते हैं। आप उन्हें स्मार्ट वॉच या नॉर्मल घड़ी दे सकते हैं। इसके अलावा कोई बड़ा चॉकलेट पैक और उसके साथ उनके पसंदीदा फूल गिफ्ट कर दें।
Latest Lifestyle News
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.