करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग- क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े

करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग- क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े

मनोरंजन

करीना कपूर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस वक्त करीना का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक इवेंट से निकलते हुए करीना कपूर बेहद झिझकती हुई और शरमाती हुई नजर आईं।बीती रात सोमवार को एक इवेंट में करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। रेड ड्रेस में करीना काफी ग्लैमरस दिख रही थीं लेकिन उनके अंदाज ने लोगों को काफी हैरान किया है।

करीना कैमरे के सामने हुईं असहज तो लोगों ने की आलोचना

अब सोशल मीडिया पर करीना के इस लुक को देखकर लोग उनसे सवाल भी करने लगे हैं। इस वीडियो में करीना अपनी ड्रेस से ही खुद को कवर करने की कोशिश करती दिख रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वो कैमरे से बचने की लगातार कोशिश कर रही हों। अब इस वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा- क्यों पड़ती हो ऐसे चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े।

कुछ ने पूछा- इनका स्टाइलिस्ट कौन है

एक अन्य यूजर ने कहा- ये कैमरे के सामने अनकम्फर्टेबल हो गईं। करीना को असहज होते देख कई लोगों ने कहा है- इनका स्टाइलिस्ट कौन है, उसे बदलो। एक फैन ने कहा- बेबो हमेशा बिंदास होती हैं, चाहे बोलने में हों या फिर दिखने में…ये क्या कर लिया और क्यों कर लिया।

करीना की आनेवाली फिल्में

बता दें कि करीना ‘सिंघम अगेन’ में मां सीता के किरदार को नए अंदाज में पेश करती दिख रही हैं। फिल्म में उनके रोल की तारीफ भी खूब हुई है। इसके अलावा उनकी दो फिल्में तैयार हैं, जिनमें से ‘वीरे दी वेडिंग’ अगले साल जनवरी में रिलीज होने की चर्चा है। वहीं उनकी अगली फिल्म ‘तख्त’ इसी दिसंबर में रिलीज हो रही है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *