कार में डिजिटल चाबी के ये नुकसान जानकर आपका मन बदल जाएगा, सावधानी हटी तो बहुत कुछ हो सकता है

कार में डिजिटल चाबी के ये नुकसान जानकर आपका मन बदल जाएगा, सावधानी हटी तो बहुत कुछ हो सकता है

ऑटोमोबाइल

Pros And Cons Of Digital Key In Cars: जमाना टेक्नॉलजी का है, ऐसे में कार कंपनियां भी अपनी कारों में भर-भरकर टेक फीचर्स दे रही हैं और यह सीधे लोगों की सुरक्षा और आराम से जुड़ा है। लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज की कीमत होती है तो निश्चित रूप से इन टेक फीचर्स के कुछ नुकसान भी हैं। अब इन फीचर्स के बारे में बताएं तो डिजिटल चाबियों (Digital Key) ने कारों को चलाने के तरीके में क्रांति ला दी है।आजलक लोग कार खरीदते समय डिजिटल की से लैस कारों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। दरअसल, पारंपरिक चाबियों की तुलना में डिजिटल चाबी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित मानी जाती हैं। हालांकि, डिजिटल चाबियों के अपने कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में भी लोगों को जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

तकनीकी खराबी और हैकिंग का खतरा

सबसे पहले तो ये जान लें कि आखिरकार डिजिटल की हैं क्या? दरअसल, ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं और अन्य उपकरणों की तरह ही इनमें भी खराबी की संभावना होती है। मान के चलिए कि इसकी बैटरी खत्म हो गई हो, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ गई हो या सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से डिजिटल चाबी कभी-कभार काम नहीं करती है और ऐसी स्थिति में कार अनलॉक करने में समस्या आ सकती है। इसके साथ ही डिजिटल चाबियों की हैकिंग का भी खतरा होता है। हैकर आपकी कार की डिजिटल चाबी को हैक करके आपकी कार को चोरी कर सकते हैं। आजकल महानगरों में यह समस्या आम हो गई है, जब चोर कार की डिजिटल चाबी को हैक कर कार चुरा ले जा रहे हैं।

मेंटेनेंस महंगा

आपकी कार की डिजिटल चाबी अगर खराब हो जाती है तो उसे बदलवाने में काफी खर्च आ सकता है। दरअसल, यह एक विशेष प्रकार की टेक्निक है और इसकी रिपेयरिंग के लिए ज्यादा कुशल तकनीशियन की जरूरत होती है। कुछ डिजिटल चाबियां स्मार्टफोन के माध्यम से काम करती हैं। हाल ही में हुंडई और किआ समेत कई अन्य कारों ने स्मार्टफोन से अनलॉक होने वालीं कारें पेश की हैं।

पर्यावरण के लिए नुकसानदेह

आपको बता दें कि डिजिटल चाबियों के निर्माण में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल होता है, जिसका उत्पादन पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आप कार खरीदते समय फीचर्स और कंफर्ट के साथ ही कन्वीनियंस पर जरूर जोर दें, लेकिन आपको इनके नुकसानों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *