Bajaj Pulsar NS125 Price: क्या आप किफायती कीमत में स्पोर्टी लुक वाला कोई दमदार बाइक खरीदना चाहते है। यदि हां, तो आप Pulsar NS125 को लेने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि इस बाइक में स्पोर्टी मस्कुलर लुक के साथ 125cc का इंजनी भी देखने को मिल जाता है। चलिए Bajaj Pulsar NS125 Engine, Features के बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar NS125 Price
कॉलेज या ऑफिस से आने जाने के लिए यदि आप कोई पावरफुल साथ ही स्पोर्टी लुक वाला बाइक लेना चाहते है, लेकिन बजट यदि कम है तो आप Bajaj Pulsar NS125 को लेने का प्लान कर सकते है। Bajaj Pulsar NS125 Price की बात करें, तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.04 लाख है। यह बाइक कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Bajaj Pulsar NS125 Engine & Power
इस स्टाइलिश स्पोर्टी लुक वाले बाइक पर काफी बढ़ा सा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिस कारण यह बाइक दिखने में काफी मस्कुलर लगता है। यदि Bajaj Pulsar NS125 Engine की बात करें, तो इस बाइक पर 124.45cc का 4 Stroke Air Cooled DTS-i Ei Engine दिया गया है। जो की 8.82 kW पावर साथ ही 11Nm Torque जेनरेट कर सकता है। अब माइलेज की यदि बात करें, तो इस बाइक पर 55kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar NS125 Design & Features
Bajaj Pulsar NS125 एक स्पोर्टी लुक वाला किफायती बाइक है। Bajaj के इस बाइक पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश डिजाइन वाला LED हैडलैंप, LED टेललाइट देखने को मिलता है। वहीं यदि Bajaj Pulsar NS125 Features की बात करें, तो इस बाइक पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक फ्रंट, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन, कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स दिया गया है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.