क्रिकेटर सुरेश रैना ने खरीदी नई Kia Carnival Limousine, लग्जरी और कंफर्ट में 5 स्टार होटल फेल, देखें कीमत

क्रिकेटर सुरेश रैना ने खरीदी नई Kia Carnival Limousine, लग्जरी और कंफर्ट में 5 स्टार होटल फेल, देखें कीमत

ऑटोमोबाइल

Suresh Raina Brings Home New Kia Carnival Limousine: किआ इंडिया की लग्जरी एमपीवी नई किआ कार्निवल लिमोजीन के कद्रदानों में एक बड़ा नाम जुड़ गया है और वह है पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर सुरेश रैना। जी हां, सुरेश रैना को नई कार्निवल लिमोजीन डिलीवर कर दी है और अब यह लग्जरी एमपीवी पूर्व क्रिकेटर की फेवरेट कार बन गई है। इसी महीने नई किआ कार्निवल लॉन्च हुई है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 63 लाख 90 हजार रुपये है। इस लग्जरी 7 सीटर कार को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा और यही वजह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा है।

देखने में पावरफुल

फिलहाल आपको सुरेश रैना की नई किआ कार्निवल लिमोजीन के बारे में बताएं तो इसमें ब्लैक कलर क्रोम गार्निश वाली टाइगर नोज ग्रिल, आइस क्यूब एलईडी प्रोजेक्शन हेडलैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, स्टारमैप डीआरएल, फ्रंट और रियर एलईडी फॉग लैंप, स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ और 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसी बाहरी खूबियां हैं।

लग्जरियस इंटीरियर और लाजवाब खूबियां

नई किआ कार्निवल लिमोजीन के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम लेदरेट वीआईपी सीट्स, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, सातिन सिल्वर इंटीरियर डोर हैंडल, लंबर सपोर्ट और मेमरी फंक्शन सपोर्ट के साथ 12-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेशन और हीटिंग के साथ ही लेग सपोर्ट वाली सेकेंड रो पावर्ड रिलेक्सेशन सीटें, 3-जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एचडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 12 स्पीकर वाले बोस के प्रीमियम साउंड सिस्टम, किआ कनेक्ट, 11 इंच का अडवांस हेडअप डिस्प्ले, ड्राइव मोड और वायरलेस चार्जर के साथ ही और भी खूबियां हैं, जो कि कंफर्ट और लग्जरी के साथ ही मनोरंजन से जुड़े हैं।

सेफ्टी फीचर्स और इंजन-पावर

2024 किआ कार्निवल लिमोजीन सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। इसमें 8 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तरह काफी सारी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाते हैं। बाद बाकी इसमें 2151 सीसी का डीजल इंजन दिया गया बै, जो कि 190 बीएचपी की पावर और 441 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी एमपीवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *