खूब माइलेज वाली SUV चाहिए और बजट भी ज्यादा नहीं तो 4 मीटर से छोटी ये 10 धांसू गाड़ियां देखें

खूब माइलेज वाली SUV चाहिए और बजट भी ज्यादा नहीं तो 4 मीटर से छोटी ये 10 धांसू गाड़ियां देखें

ऑटोमोबाइल

Top Mileage Sub 4 Meter Compact SUVs: एसयूवी खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में काफी सारी कंपनियों की अच्छी एसयूवी के विकल्प मिल जाते हैं। ये एसयूवी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में होते हैं, यानी इनकी लंबाई 4 मीटर से कम होती है। अच्छी बात यह है कि ये माइलेज के मामले में भी अच्छे होते हैं। ऐसे में आप अगर इन दिनों अपने लिए नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट भी सीमित है तो ये रहे 10 धांसू विकल्प और उनकी कीमत के साथ ही माइलेज डिटेल्स।

मारुति सुजुकी ब्रेजा

देश की नंबर 1 एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रेजा पेट्रोल की माइलेज 17.38 kmpl तक और ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक है।
​​

टाटा पंच

इस साल देशवासियों की सबसे फेवरेट एसयूवी टाटा पंच रही है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 27 किलोमीटर प्रति ग्राम सीएनजी तक है।​

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

मारुति सुजुकी की बजट प्रीमियम क्रॉसओवर यूवी फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्रॉन्क्स के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.89 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 28.51 km/kg तक है।
​​

टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होती है। नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17.5 किलोमीटर तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। नेक्सॉन सीएनजी की माइलेज 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी है।​

किआ सोनेट

किआ इंडिया की धांसू सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होती है। सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 18.4 तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 24.1 kmpl तक है।
​​

महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3 एक्सओ की एक्स शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज करीब 19 kmpl तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 20.6 kmpl तक है।
​​

हुंडई एक्सटर

हुंडई मोटर इंडिया की बजट एसयूवी एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है। एक्सटर पेट्रोल की माइलेज 19.4 kmpl तक और एक्सटर सीएनजी की माइलेज 27.1 km/kg तक है।
​​

निसान मैग्नाइट

देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। मैग्नाइट की माइलेज 19.7 kmpl तक है।​

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये है। वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.36 kmpl तक और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 24.2 kmpl तक है।​

रेनो काइगर

सस्ती एसयूवी रेनो काइगर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है। काइगर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.5 kmpl तक है।
​​


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *