उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां संपत्ति विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता को फंसाने की ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, बेटे ने खुद को गोली मार ली और इल्जाम अपने पिता पर लगा दिया. उसने खुद पिता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. लेकिन जांच-पड़ताल में उसकी पोल पट्टी खुल गई.
दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी का है. यहां रहने वाले शुभम ने डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता ने उसे बाएं हाथ में गोली मार दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. लेकिन जब जांच की गई तो सच्चाई कुछ और निकली.
जांच-पड़ताल और पूछताछ में पता चला कि शुभम का अपने पिता से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. वह काफी समय से अपने ससुराल में रह रहा है. संपत्ति विवाद के चलते शुभम ने ये साजिश रची और पिता को फंसाने का फुल प्रूफ प्लान बनाया. मगर उसकी प्लानिंग कुछ ही घंटे में धराशाई हो गई.
गमछा रखकर अपने हाथ में मारी थी गोली
इस पूरे मामले में एसीपी मुरादनगर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि डायल-112 के माध्यम से शुभम नाम के व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके पिता ने उसे गोली मार दी है. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की तो यह तथ्य सामने आया कि शुभम का अपने घर से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, एवं काफी समय से वह अपने ससुराल में रह रहा था. मौके पर उपस्थित लोगों के बयान और पास में पड़े गमछे की जांच से पता चला कि शुभम ने अवैध तमंचे से अपने बाएं हाथ पर गमछे को रखकर खुद ही गोली मार ली है.
फिलहाल, शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है. प्राप्त तहरीर के आधार पर शुभम के विरुद्ध अवैध असलहा रखने एवं प्रयोग करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.