‘अक्षय की कई गर्लफ्रेंड्स थीं’
63 साल की गुड्डी मारुति ने अक्षय कुमार के साथ भी खूब काम किया। उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘सैनिक’, ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’ में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने कहा, ‘काफी गर्लफ्रेंड्स थीं उनकी। मैं उनकी दो या तीन प्यारी गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानती हूं, लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि उन्होंने और कितनों के साथ डेटिंग की। सेट पर उनके साथ काम करना हमेशा बहुत अच्छा होता था। वो मस्तीखोर थे।’
‘एक साथ दो या तीन लड़कियों को डेट नहीं किया’
हालांकि, गुड्डी मारुति ने बताया कि अक्षय ने कभी भी एक साथ दो या तीन लड़कियों को डेट नहीं किया, फिर भी उन्हें दिल तोड़ने वाला माना जाता था। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत भोला-भाला व्यवहार करता था, लेकिन बाद में हमने उसके बारे में बहुत सी कहानियां सुनीं।’
‘एक-दूसरों के कमरों में घुसते थे, पता चल जाता था’
गुड्डी मारुति ने पुराने दिनों को याद किया, जब अक्षय सेट पर अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखते थे। वो कहती हैं, ‘हम अक्सर फिल्म की शूटिंग के दौरान जान जाते थे कि कौन किससे मिल रहा है, क्योंकि वो एक-दूसरों के कमरों में घुस जाते थे। अच्छा, रात को ये हो रहा था। एक्टर्स मेरे पास आते और शिकायत करते कि एक्ट्रेस की मां उनके साथ रहती है और उनके रोमांस में रुकावट डालती हैं। वे मुझसे कहते कि वो हर दिन सेट पर आती हैं। मैं जवाब देती कि मां उनकी वजह से हीरोइन के साथ आती हैं। बेटी को बचा रही हैं वो।’
10 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं गुड्डी मारुति
बता दें कि गुड्डी मारुति ने 10 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘शोला और शबनम’, ‘आशिक आवारा’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.