जब शाहरुख और अमर सिंह के बीच मचा बवाल, एक्टर बोले थे- मेरी बेटी को रुलाने वालों को नहीं बख्शूंगा

जब शाहरुख और अमर सिंह के बीच मचा बवाल, एक्टर बोले थे- मेरी बेटी को रुलाने वालों को नहीं बख्शूंगा

मनोरंजन

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का 59वां बर्थडे है। इस मौके पर वह वाकया बता रहे हैं, जब वह बेटी सुहाना खान के बचाव में उतर आए थे और चेतावनी देते हुए कहा था कि मेरी बेटी को रुलाने वालों को बख्शूंगा नहीं। शाहरुख अपने तीनों बच्चों- आर्यन, अबराम और सुहाना को लेकर बेहद पजेसिव हैं। जब भी बच्चों की बात आती है, तो वह उनके लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया साल 2007 में देखने को मिला था। क्या हुआ था, बताते हैं:दरअसल Shah Rukh Khan को फोन पर खबर मिली थी कि कुछ लोग उनके घर मन्नत के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी बेटी सुहाना रोए जा रही है और पत्नी गौरी खान घर पर नहीं हैं। इतना सुनते ही शाहरुख घर दौड़ पड़े थे। तब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

‘एक पठान का वादा है, मैं उन्हें बख्शता नहीं’

बाद में शाहरुख ने इस बारे में ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह पुलिस के आने से पहले घर पहुंच जाते, तो उनकी बेटी को रुलाने वालों को रुला देते। शाहरुख ने कहा था, ‘मैंने बेटी को रुलाने वाले सभी लोगों को रुला दिया होता। ये एक पठान का वादा है। मैं उन्हें बख्शता नहीं।’

शाहरुख खान का जूलरी स्टाफ के साथ CCTV वीडियो वायरल, किंग खान ने जो किया उसे देख फिदा हो गए फैंस

अमर सिंह पर शाहरुख के इस कमेंट के बाद मचा था बवाल

दरअसल यह पूरा मुद्दा साल 2007 के एक अवॉर्ड शो से शुरू हुआ था, जिसे शाहरुख और सैफ अली खान ने होस्ट किया था। उस दौरान शाहरुख ने दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के लिए मजाक में कहा था कि उनकी आंखों में दरिंदगी दिखती है। जहां शाहरुख की इस बात पर सभी दर्शक हंस पड़े, वहीं अमर सिंह के समर्थक गुस्से से भड़क गए।

शाहरुख खान बर्थडे: मन्नत के अंदर के वीडियो में गणेश की पूजा करते दिखे थे SRK, कहा- आर्यन पढ़ते हैं गायत्री मंत्र

शाहरुख ने बताया था क्या हुआ

अमर सिंह के समर्थकों ने शाहरुख के घर मन्नत के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वो लोग शाहरुख खान से माफी की मांग कर रहे थे। पर शाहरुख तब घर पर नहीं थे। शाहरुख ने इस बारे में ‘मिड डे’ से कहा था, ‘मुझे अपनी शूटिंग रद्द करनी पड़ी और चार घंटे पहले घर जाना पड़ा क्योंकि मेरी साढ़े छह साल की बेटी सुहाना रो रही थी। मेरे घर के बाहर लोग चीख-चिल्ला रहे थे।’

‘बेटे आर्यन को घर से बाहर निकलने से रोक दिया था’

शाहरुख ने आगे कहा था, ‘मेरा आठ साल का बेटा आर्यन रो नहीं रहा था, लेकिन उसे घर में ही रहने के लिए कहा गया था कि कहीं कोई पत्थर फेंके या गालियां दे। यह मुझे इस हद तक डराता है कि मुझे बिल्कुल भी डर नहीं है।’

नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं?… शाहरुख खान ने फैन के सवाल का दिया था ऐसा जवाब, हैरान थे सब

‘अगर मैं मर गया तो मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा?’

शाहरुख ने फिर कहा था, ‘अगर तुम मुझे यह कहकर डराओगे कि तुम मुझे नुकसान पहुंचाओगे, तो मैं डर जाऊंगा, क्योंकि अगर मैं मर गया तो मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा? लेकिन अगर आप मेरे बच्चों को धमकी देंगे तो मैं आत्मरक्षा की स्थिति में नहीं रहूंगा।’

ऐश्वर्या राय को दिनभर फोन करती थी सलमान की फैमिली, उस ‘रात के हंगामे’ पर अचानक बदले थे बोल, करने लगी थीं तारीफ

‘मैं अपने बच्चों के लिए अपनी जान दे सकता हूं’

शाहरुख आगे बोले थे, ‘मैं अपने बच्चों के लिए अपनी जान दे सकता हूं। चलो, मेरे घर में तो औरतें ही हैं। मेरी पत्नी वहां नहीं थी, मेरी बहन की तबीयत ठीक नहीं थी और मेरी छोटी बेटी रो रही थी। मुझे यह पसंद नहीं है। मैं एक पठान हूं और मैं अपने परिवार को लेकर बहुत, बहुत प्रोटेक्टिव हूं।’

‘पुलिस से पहला पहुंचता तो बेटी को रुलाने वालों को रुला देता’

‘अगर मैं पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने से पहले पहुंच जाता, तो अपनी बेटी को रुलाने के लिए उन सभी को रुला दिया होता। और ये एक पठान का वादा है। मैं उन्हें नहीं छोड़ता। तुम मेरे बच्चों को मत रुलाओ। अगर तुम्हें कोई समस्या है तो मुझसे बात करो। मैं जानता हूं कि वह भीड़ कहां से आई थी, लेकिन अब मुझसे कहा जा रहा है कि उन्हें अमर सिंह ने नहीं भेजा था।’

शाहरुख और सुहाना की आने वाली फिल्म

शाहरुख खान अब बेटी सुहाना के साथ सुजॉय घोष की फिल्म ‘द किंग’ में नजर आएंगे। यह साल 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख गैंगस्टर के रोल में हैं। सुहाना ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *