ज्यादा दाम के बाद भी Kia की इस लग्जरी 7 सीटर कार की बंपर डिमांड, एक साल तक के लिए सोल्ड आउट

ज्यादा दाम के बाद भी Kia की इस लग्जरी 7 सीटर कार की बंपर डिमांड, एक साल तक के लिए सोल्ड आउट

ऑटोमोबाइल

Kia Carnival Limousine Booking Delivery: किआ मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी नई कार्निवल लिमोजीन लॉन्च की और इसकी एक्स शोरूम प्राइस रखी 63.90 लाख रुपये, जो कि लोगों को उम्मीद से ज्यादा लगी। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फीचर लोडेड इस 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी के लोग इतने दीवाने हैं कि यह करीब साल भर के लिए सोल्ड आउट हो गई है। जी हां, आपने सही सुना, क्योंकि यह कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में इंडिया आएगी और इसकी इतनी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है कि कंपनी को डिलीवर करते-करते एक साल लग जाएंगे।

यहां एक बात बताना जरूरी है कि किआ इंडिया ने जब बीते दिनों अपनी नई कार्निवल लिमोजीन की कीमत का खुलासा किया तो बहुत से लोगों को लगा कि इस एमपीवी की जो इतनी बंपर बुकिंग चल रही है, उनमें से काफी संख्या में लोग बुकिंग कैंसल करा लेंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महज दो पर्सेंट लोगों ने 2024 कार्निवल लिमोजीन की प्राइस अनाउंसमेंट के बाद बुकिंग कैंसल कराई, यानी लोगों को इस एमपीवी की लग्जरी और कंफर्ट के साथ ही लुक-फीचर्स पर भरोसा हैं और वे इसे खरीदना चाहते हैं।

नई किआ कार्निवल लिमोजीन को अब तक 3000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और ऐसे में कंपनी इस कोशिश में है कि इस एमपीवी का प्रोडक्शन तेज हो यह भारत जल्द से जल्द पहुंचे। साल 2022 में किआ ने सालभर में कार्निवल की 3500 यूनिट बेची थी, लेकिन नई कार्निवल तो लॉन्च होने के कुछ ही समय में इस आंकड़े को क्रॉस करने की तैयारी में है। ऐसे में अब लोगों को नई कार्निवल लिमोजीन की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है।

फिलहाल आपको नई किआ कार्निवल लिमोजीन की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस लग्जरी एमपीवी का सिर्फ एक ही वेरिएंट है, जो कि वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये है। कार्निवल की डायरेक्ट कोई राइवल एमपीवी नहीं है, ऐसे में इसके पास अपने सेगमेंट में खेलने का मौका है। नई कार्निवल लुक और डिजाइन में काफी बड़ी और प्रीमियम लगती ही है, साथ ही इसमें लग्जरी इंटीरियर के साथ ही आराम और सुविधाओं से जुड़ी सारी खूबियां हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *