टाटा कारों की मासिक बिक्री बढ़ी
अब आपको टाटा मोटर्स की अक्टूबर 2024 सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताएं तो कंपनी ने कुल 48,423 कारें बेचीं। घरेलू मार्केट में यात्री वाहनों की बिक्री घटकर 48,131 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले अक्टूबर महीने में यह 48,337 यूनिट थी। टाटा कारों की बीते अक्टूबर में बिक्री सालाना रूप से 0.43 पर्सेंट घट गई। हालांकि, मासिक बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में तेजी दिखाई। सितंबर 2024 में बिकी 41,064 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
टाटा मोटर्स ने कहा कि अक्टूबर 2024 में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 34,259 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके सभी वाहनों की पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 80,825 यूनिट थी।
टाटा की कारें पिछड़ रही हैं
आपको बता दें कि हाल के महीनों में टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री घटी है। जहां एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन को मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पछाड़ दिया है, वहीं मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां भी सेल्स चार्ट में उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी, कर्व ईवी और नेक्सॉन ईवी के जरिये मार्केट में छाई हुई है। वैसे ही पंच टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार बनी हुई है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.