कई अहम जांच कर चुके हैं कश्यप पटेल
डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की वेबसाइट पर मौजूद उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर रहे हैं. वे US हाउस पैनल के लिए सीनियर काउंसल भी रहे हैं, जहां उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी प्रभाव की जांच की अगुवाई की थी. ठीक इसी दौरान उन्होंने US स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज और इंटेलीजेंस कम्युनिटी के लिए कई संवेदनशील कार्यक्रमों का नेतृत्व भी किया.
पटेल ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में टेररिज्म प्रोसेक्यूटर के तौर पर भी काम किया है. यहां उन्होंने अलग-अलग विवादों से जुड़ीं कई जांच कीं और अल-कायदा, ISIS और अन्य आतंकी संगठनों के साथ जुड़े आंतकियों को सजा दिलाई.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.