कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कई तरह के टैरिफ लगाये थे और अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने भी चीन से आने वाली दो चीजों पर 25%तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.
ट्रूडो ने जिन दो चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, वह हैं स्टील और एल्युमीनियम. जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि चीन दुनियाभर में इतने सस्ते दामों में इन धातुओं को बेच रहा है कि इससे कनाडा को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसलिए वह चीन से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगा रहे हैं.
‘कनाडा के कामगारों को हो रहा नुकसान’
ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,’चीन की ज्यादा क्षमता के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते स्टील और एल्युमीनियम की बाढ़ आ गई है. चीन के अनुचित व्यापार व्यवहार के कारण कनाडा के कामगारों को नुकसान हो रहा है और इसलिए हम कार्रवाई कर रहे हैं. आज से कनाडा में चीन निर्मित स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ लागू हो गया है.’
ट्रंप ने छेड़ी थी चीन के साथ ट्रेड वॉर
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गई थी. इतना ही नहीं ट्रंप ने चीन से आने वाली 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अलग से 10 फीसदी टैक्स लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. जिन प्रोडक्ट्स को लेकर ट्रंप ने यह कदम उठाया था, उनमें तकरीबन 6000 उत्पाद शामिल थे.
ट्रंप जीते तो फिर छिड़ सकती है लड़ाई
बता दें कि कुछ दिनों बाद अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिये अपने अभियान में ट्रंप ने चीन को फिर से मुद्दा बना रखा है. ट्रंप के बयानों से कई लोग इस बात की आशंका जता चुके हैं कि अगर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो एक बार फिर चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर छिड़ सकती है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.