मारुति सुजुकी स्विफ्ट
देश की नंबर 1 हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बीते सितंबर में 16,241 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।
मारुति सुजुकी बलेनो
बीते सितंबर में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 14,292 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना रूप से 22 फीसदी की कमी आई है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर की बीते महीने 13,339 यूनिट बिकी है और यह नंबर सालाना रूप से 18 फीसदी कम है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 को पिछले महीने 8,655 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस
हुंडई मोटर इंडिया की सबसे सस्ती हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस को बीते सितंबर में 5,103 ग्राहकों ने खरीदा और यह नंबर बिक्री में 2 फीसदी की सालाना कमी के साथ है।
हुंडई आई20
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 को बीते सितंबर में 4,428 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 32 फीसदी कम है।
टाटा टियागो
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो हैचबैक को बीते सितंबर में 4,225 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा 38 फीसदी की सालाना कमी के साथ है।
टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को पिछले महीने 3,246 ग्राहक मिले और यह सालाना रूप से 31 फीसदी की कमी के साथ है।
मारुति सुजुकी सिलेरियो
मारुति सुजुकी की बजट हैचबैक सिलेरियो को बीते सितंबर में 3,241 ग्राहक मिले।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की बिक्री में सबसे ज्यादा कमी आई है। बीते सितंबर महीने में 2,758 ग्राहकों ने अल्ट्रोज खरीदी और यह सालाना रूप से 59 फीसदी कम है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.