66 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले महीने 30 अक्टूबर तक परिवहन विभाग में 86,000 से ज्यादा नए वाहन पंजीकृत किए गए, जिससे मोटर वाहन कर के रूप में 366 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। हालांकि, इस त्योहारी सीजन में स्कूटर और मोटरसाइकल की बिक्री में पहले की तुलना में कमी आई, वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है।
कार और एसयूवी की अच्छी बिक्री
दिल्ली में दिवाली से पहले तक अक्टूबर में कार और एसयूवी समेत बेचे गए हल्के मोटर वाहनों की संख्या 22,000 से ज्यादा रही। बाकी लगभग 56,000 वाहन दोपहिया, यानी बाइक-स्कूटर हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2023 में नवंबर के त्योहारी महीने में 80,854 नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें 57,000 से ज्यादा दोपहिया वाहन और 18,635 कारें शामिल थीं।
दिल्ली वालों को महंगी कारों से प्यार
आपको बता दें कि दिल्ली के लोग कारों के शौकीन हैं। कार की बात करें तो यहां लोग सस्ती कार तो खरीदते ही हैं, लेकिन महंगी और लग्जरी कारों की भी खूब डिमांड हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ, टोयोटा से लेकर मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू समेत दुनियाभर की लग्जरी कार कंपनियों के लिए भारत की राजधानी दिल्ली एक बड़ा बाजार है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.