दिवाली में एक लाख रुपये से सस्ती बाइक खरीदने वाले इन 10 विकल्पों को आजमा सकते हैं, होगी बंपर सेविंग

दिवाली में एक लाख रुपये से सस्ती बाइक खरीदने वाले इन 10 विकल्पों को आजमा सकते हैं, होगी बंपर सेविंग

ऑटोमोबाइल

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में टू-व्हीलर्स की बिक्री भी रफ्तार पकड़ चुकी है। देशभर के मोटरसाइकल शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लग रही है और काफी संख्या में लोग कनफ्यूज भी हो रहे हैं कि एक लाख रुपये तक की रेंज में कौन सी अच्छी मोटरसाइकल है, जिसकी माइलेज भी अच्छी है। दरअसल, भारत में कम्यूटर बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस और बजाज जैसी पॉपुलर कंपनियों की 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक में काफी पॉपुलर मॉडल्स हैं। आज हम आपके लिए एक लाख रुपये से कम प्राइस रेंज की 10 ऐसी बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो निश्चित रूप से आपके पैसे बचाने में सक्षम हैं, क्योंकि इनकी माइलेज भी अच्छी है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की नंबर 1 मोटरसाइकल है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 76,306 रुपये से शुरू होकर 77,586 रुपये तक जाती है। कॉमन मैन की फेवरेट बाइक स्प्लेंडर की माइलेज 70 kmpl से ज्यादा है।

बजाज पल्सर एन125

बजाज पल्सर एन125 की कीमत का आज खुलासा होने वाला है। किफायती स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह पावर और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। नई पल्सर एन125 को एक लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

टीवीएस रेडर

125 सीसी सेगमेंट की धांसू बाइक टीवीएस रेडर की एक्स शोरूम प्राइस 84,869 रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज कंपनी के दावे के अनुसार 65 kmpl से ज्यादा है।

बजाज फ्रीडम 125

बजाज फ्रीडम 125 देश की इकलौती सीएनजी बाइक है, जिसे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीएनजी मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये से शुरू होती है। इसमें 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक है और 2 लीटर का फ्यूल टैंक है। सीएनजी पर यह 100 किलोमीटर और पेट्रोल पर यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

हीरो एक्सट्रीम 125आर

हीरो मोटोकॉर्प की बजट स्पोर्ट्स बाइक एक्सट्रीम 125आर की एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये से शुरू होकर 99,500 रुपये तक जाती है। हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज 66 kmpl (कंपनी के दावे के मुताबिक) है।

होंडा एसपी125

होंडा की बेहद पॉपुलर मोटरसाइकल एसपी125 की एक्स शोरूम कीमत 86,474 रुपये से शुरू होकर 90,467 रुपये तक जाती है। इसकी माइलेज 60 kmpl तक है।

बजाज प्लैटिना 110

बजाज ऑटो लिमिटेड की प्लैटिना 110 बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 71,354 रुपये से लेकर 80,774 रुपये तक है। बजाज प्लैटिना 110 की माइलेज 70 kmpl तक है।

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स एंट्री लेवल मोटरसाइकल है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू होकर 69,018 रुपये तक जाती है। हीरो की इस बजट बाइक की माइलेज 70 kmpl तक है।

होंडा शाइन

होंडा की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल शाइन 125 की एक्स शोरूम प्राइस 80,250 रुपये से शुरू होकर 84,250 रुपये तक जाती है। इस बाइक की माइलेज 55 kmpl तक है।

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस मोटर कंपनी की बजट मोटरसाइकल टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू होकर 71,383 रुपये तक जाती है। टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज 70 kmpl तक है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *