इस बार बहुत कुछ खास
टीवीएस मोटोसोल 4.0 में हिस्सा लेने वालों को डर्ट ट्रैक रेसिंग, स्टंट शोज और फ्लैट ट्रैक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें रेस चैंपियंस और राइडिंग एक्सपर्ट्स के साथ ही मोटरसाइकलिंग लीजंड्स से उनकी जर्नी, लर्निंग और एक्सपीरियंस को जानने और सीखने का मौका मिलेगा। इन सबके साथ ही टीवीएस मोटोसोल के चौथे एडिशन में लोगों को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट को सुनने और देखने का भी मजा मिलेगा। TVS MotoSoul 4.0 प्रतिभागियों के लिए लर्न, डिस्कवर और कनेक्ट का मौका है।
पैशन और कम्यूनिटी को सेलिब्रेट करने का मौका
टीवीएस मोटोसोल 4.0 की थीम ‘Feel the Adrenaline, Feel the Inspiration, Feel the Groove’ है और इसका सारांश हैं मोटरसाइकलिंग के थ्रिल को म्यूजिक, वेलनेस और क्रिएटिव स्पिरिट के साथ एन्जॉय करना। इसमें मोटरसाइकल्स को कस्टमाइज कराने के तरीकों के साथ ही वेलनेस और डिजाइन पर खास सेशन का आयोजन होगा। टीवीएस मोटोसोल में अपाचे ऑनर ग्रुप (AOG) और TVS RONIN C.U.L.T कम्यूनिटी से जुड़े लोगों को जलवा देखने को मिलेगा। इन सबके बीच पार्टिसिपेंट्स का मौका होगा कि वे जिमखाना से लेकर फ्लैट ट्रैक चैलेंज, कस्टम बाइक डिजाइन के साथ ही आर्ट और म्यूजिक का मजा लेंगे।
विमल सुंबली ने कहीं खास बातें
टीवीएस मोटर कंपनी में हेड ऑफ बिजनेस विमल सुंबली का कहना है कि टीवीएस मोटोसोल मोटरसाइकलिंग भावना का प्रतीक है। यह मनुष्य और मशीन के बीच के संबंधों को बेहतर करने का जश्न है। मोटोसोल के हर संस्करण समय के साथ बेहतर हो रहा है और हमारा कमिटमेंट मोटरसाइकल के साथ ही राइडर्स के लिए बेहतर ईकोसिस्टम डिवेलप करने पर है। हमें विश्वास है कि टीवीएस मोटोसोल 4.0 राइडर्स और उनकी जर्नी के सबसे रोमांचक फेस्टिवल के रूप में अपनी पहचान और बुलंद करेगा।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.