दुनिया के नक्शे पर प्रीमियम IGNYTE हेलमेट से पहचान बनाएगी स्टीलबर्ड, EICMA में दिखाएगी जलवा

दुनिया के नक्शे पर प्रीमियम IGNYTE हेलमेट से पहचान बनाएगी स्टीलबर्ड, EICMA में दिखाएगी जलवा

ऑटोमोबाइल

भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा हेलमेट बेचने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड अगले महीने इटली के मिलान शहर में आयोजित होने जा रहे EICMA 2024 में दुनिया के नक्शे कदम पर छाने के साथ ही भारत का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 7 से 10 नवंबर तक आयोजित EICMA 2024 में स्टीलबर्ड का प्रीमियम ब्रैंड इग्नाइट (Ignyte) अपने लेटेस्ट प्रीमियम हेलमेट्स और मोटरसाइकल गियर की पूरी रेंज पेश करने को तैयार है, जो कि इनोवेशन और बेहतरीन क्वॉलिटी की इंडियन आइडेंटिटी को आत्मसात कर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगी।

ECE 22.06 और DOT सर्टिफिकेशन

आपको बता दें कि इग्नाइट हेलमेट्स स्टीलबर्ड हेलमेट्स इंडिया का प्रीमियम ब्रैंड है। Ignyte इकलौता भारतीय ब्रैंड है, जिसके पास ECE 22.06 और DOT सर्टिफिकेशन है। इग्नाइट अंतरराष्ट्रीय बाजार में वर्ल्ड क्लास कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिससे इंडियन मैन्युफैक्चरिंग की ताकत और इनोवेशन को दुनिया देखेगी। इग्नाइट के काफी सारे मॉडल आइकमा में पेश किए जाएंगे, जो कि दुनियाभर के राइडर्स को आकर्षित करने में सक्षम होंगे।

सुरक्षा और स्टाइल के मामले में जबरदस्त

इग्नाइट हेलमेट्स की स्थापना साल 2016 में हुई थी। यह ब्रैंड लेटेस्ट टेक्नॉलजी और इटैलियन डिजाइन को मिलाकर सुरक्षा और स्टाइल के मामले में हाइएस्ट स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है। EICMA 2024 में IGNYTE अपनी नई हेलमेट्स और मोटरसाइकल गियर की पूरी रेंज पेश करेगा और दुनिया के सबसे बड़े ब्रैंड्स के साथ खुद को प्रतिस्थापित करेगा।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व: कशिश कपूर

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर काशिश कपूर का कहना है कि EICMA मोटरसाइकल इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर इवेंट है और हमें गर्व है कि हम इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम यहां दुनिया को दिखाएंगे कि इंडियन ब्रैंड उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सुरक्षा और डिजाइन के नए स्टैंडर्ड स्थापित कर सकते हैं। वहीं, इग्नाइट के यूरोपियन ऑपरेशंस के प्रमुख IVO Boncompagni का कहना है कि हम दुनियाभर के राइडर्स को न केवल सुरक्षित, बल्कि स्टाइलिश हेलमेट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *