भारत के साथ ही विदेशों में भी खूब बिक रही
बीते अक्टूबर में निसान मोटर इंडिया ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल 3121 यूनिट की बिक्री और 2449 कारें एक्सपोर्ट कीं। बीते महीने नई निसान मैग्नाइट लॉन्च के मौके पर कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिए राइट हैंड ड्राइव और इंटरनैशनल मार्केट के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव वाले मॉडल पेश किए हैं। निसान के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है और यहां बनीं कारें 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होती हैं। नई मैग्नाइट की लॉन्चिंग कंपनी की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ के सिद्धांत के अनुरूप है।
‘क्वॉलिटी और इनोवेशन पर जोर’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स का कहना है कि इस फेस्टिवल सीजन में नई निसान मैग्नाइट को लेकर दिखी शानदार प्रतिक्रिया के लिए हम अपने मूल्यवान ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं। हम क्वॉलिटी, इनोवेशन और कार ऑनरशिप का आसान अनुभव देने पर फोकस कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मेड इन इंडिया मैग्नाइट को लेकर बढ़ती मांग से निसान 45 से ज्यादा नए बाजारों में अपना निर्यात बढ़ाने में सक्षम हुई है।
कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
इन सबके बीच आपको बता दें कि नई निसान मैग्नाइट की भारत में एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक है। इंटीरियर और एक्सटीरियर में बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई निसान मैग्नाइट में 20 से ज्यादा फर्स्ट एंड बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं। मैग्नाइट में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 71 बीएचपी से लेकर 99 बीएचपी तक की पावर और 96 Nm से लेकर 160 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आई नई मैग्नाइट की माइलेज भी अच्छी है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.