बॉलीवुड पर गैंगस्टर का खतरा!
एक्टर सोनू सूद ने आगे कहा, ‘मैं अपने आपको कॉमन इंसान ही समझाता हूं। आम जनता के बीच जब तक हिस्सा बने रहते हैं तब तक अपने आप से जुड़े रहते हैं। आम जनता से निकलकर जब कुछ और बनने की कोशिश करते हैं तो खुद से नाता टूटता है। पूरा देश मेरा परिवार है,जो फिल्में बनाई हैं वो आपके लिए ही बनाई है।’
बॉलीवुड के खतरे पर बोले सोनू सूद
वहीं बॉलीवुड पर मंडरा रहे खतरे पर फिल्म सोनू सूद ने कहा, ‘जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं, जो चीज नीचे जाती हैं वो ऊपर भी आती हैं। देश हमारा बहुत सुरक्षित है। फिल्म जागरूकता का माध्यम है।’
फिल्म है केवल जरिया
एक्टर ने आगे कहा, ‘फिल्म एक ऐसा माध्यम है जहां पर जनता को जागरुक करते हैं। इसके लिए हम लोगों की बड़ी जिम्मेदारी रहती है कि लोगों को अच्छा मैसेज दें।’
असल जिंदगी से ऊपर कुछ नहीं
रील और रियल लाइफ पर उन्होंने कहा, ‘रियल लाइफ के ऊपर कुछ नहीं होता। सिनेमा कुछ ही घंटे के लिए बनता है, फिर चला जाता है। बहुत सारी फिल्में आती हैं फिर चली जाती हैं, लेकिन जब आप आम इंसान की जिंदगी से जुड़ते हैं, किसी की उम्मीद बनते हैं, किसी के लिए कोशिश करते हैं, तो उससे बड़ा जिंदगी में कोई मकशद नहीं हो सकता।’
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.