आपको बता दें कि कंपनी ने बीते अक्टूबर महीने में 2.02 लाख वाहनों की खुदरा बिक्री दर्ज की, जो किसी भी साल में अक्टूबर में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसकी वजह त्योहारी मांग रही। इससे पहले अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,91,476 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि हमें बताया गया है कि देशभर में नवंबर में कुछ लाख शादियां होने वाली हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इससे हमें अपनी खुदरा बिक्री के मामले में भी अच्छी बढ़त मिलेगी। दरअसल, पार्थो बनर्जी इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी अगले कुछ माह के दौरान त्योहारी सीजन की बिक्री की रफ्तार को कायम रख पाएगी।
बनर्जी ने कहा कि हमें वास्तव में देखना होगा। लेकिन हमें लगता है कि इस बार नवंबर के महीने में काफी संख्या में शादियां हैं। शादियों के लिए दिनों की संख्या लगभग 11 या 12 दिन है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री के बाद मारुति को चालू वित्त वर्ष में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी के अपने अनुमान के हासिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में खुदरा बिक्री के मामले में हमारी बढ़ोतरी लगभग 4 फीसदी रही है। अक्टूबर में हमारी बढ़ोतरी 22.4 फीसदी है। इस साल की शुरुआत में हमने चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था। मेरा मानना है कि हमारी बढ़ोतरी इसी के अनुरूप रहेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी जनवरी में प्राइस हाइक की योजना बना रही है, बनर्जी ने कहा कि हमारी फाइनैंस टीम इसकी समीक्षा कर रही है और मेरे लिए इसपर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा, अर्टिगा, स्विफ्ट, बलेनो, फ्रॉन्क्स, वैगन आर और डिजायर जैसी कारें काफी पॉपुलर हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.