‘नाम’ ट्रेलर: अजय देवगन की 10 साल पुरानी फिल्म अब होगी रिलीज, जानिए किस वजह से अब तक थी अटकी

‘नाम’ ट्रेलर: अजय देवगन की 10 साल पुरानी फिल्म अब होगी रिलीज, जानिए किस वजह से अब तक थी अटकी

मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ के बाद अजय देवगन अपनी अगली एक्शन थ्रिलर मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘नाम’ है। इसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। ‘दीवानगी’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘हलचल’ के बाद ये इन दोनों की साथ में चौथी फिल्म है। दिलचस्प बात ये है कि इसकी शूटिंग साल 2014 में हुई थी, लेकिन फिल्म के एक निर्माता की मौत के कारण इसमें देरी हुई। अब फाइनली ये 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है।बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘अजय देवगन-अनीस बज्मी की ‘नाम’ 22 नवंबर को रिलीज होगी… अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज।’

अक्षय कुमार वाली ‘भूल भुलैया’ OTT पर देखनी है? अजय देवगन की ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ भी घर बैठे देखिए

‘नाम’ फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन इसमें भूमिका चावला भी हैं। दिनेश पटेल की इस फिल्म को अनिल रूंगटा ने प्रोड्यूस किया है। ये वर्ल्डवाइड 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

‘सिंघम अगेन’ में आए नजर

1991 में ‘फूल और कांटे’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले अजय देवगन ने कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें 1 नवंबर 2024 को रिलीज ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान का कैमियो है।

अजय की अपकमिंग मूवीज

अजय की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो उन्हें ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में देखा जाएगा। ये सभी फिल्में अगले साल अलग-अलग समय पर रिलीज होंगी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *