ऐसा लग रहा है कि पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का दौर चल रहा है। ताज्जुब की बात ये भी है कि ये पुरानी फिल्में, नई रिलीज फिल्मों को कांटे की टक्कर दे रही हैं। रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’, शाहरुख खान की ‘वीर जारा’, ‘खोसला का घोसला’ सहित कई फिल्में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। अब SRK की यादगार मूवी ‘परदेस’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी इस मूवी से महिमा चौधरी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था।’परदेस’ फिल्म को उसके दिल छू लेने वाले गानों के लिए आज भी याद किया जाता है। पीवीआर सिनेमाज की तरफ से फैंस को ये गुड न्यूज दी गई है। इसका पोस्टर शेयर करते हुए री-रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
15 नवंबर को री-रिलीज होगी ‘परदेस’
कैप्शन में लिखा है, ‘एक ऐसी कहानी जो सीधे आपके दिल को छू जाती है। मास्टरपीस ‘परदेस’ 15 नवंबर को पीवीआर आईनॉक्स में बड़े पर्दे पर लौट रही है।’
फैंस ने कहा- अब तक की सबसे अच्छी खबर…
27 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
15 नवंबर को री-रिलीज होगी ‘परदेस’
कैप्शन में लिखा है, ‘एक ऐसी कहानी जो सीधे आपके दिल को छू जाती है। मास्टरपीस ‘परदेस’ 15 नवंबर को पीवीआर आईनॉक्स में बड़े पर्दे पर लौट रही है।’
फैंस ने कहा- अब तक की सबसे अच्छी खबर…
जैसे ही ‘परदेस’ की री-रिलीज का ऐलान हुआ, फैंस खुशी से झूम उठे और अपना प्यार बरसाने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब तक की सबसे अच्छी खबर… मेरी फेवरेट फिल्म।’
27 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
‘परदेस’ में आज तक के सबसे यादगार गाने हैं। चाहे वह ‘आई लव माई इंडिया’ हो या ‘ये दिल… दीवाना’। फैंस को शाहरुख और महिमा की केमिस्ट्री भी बहुत पसंद आई थी। इसने सभी का दिल झकझोर दिया था। ये फिल्म साल 1997 में रिलीजहुई थी और इसमें अमरीश पुरी और अपूर्व अग्निहोत्री ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.