कंपस और मेरिडियन की सितंबर में एनुअल और मंथली सेल देखें
जीप इंडिया की गाड़ियों की सितंबर 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस अमेरिकी ब्रैंड ने अपनी मिडसाइज एसयूवी कंपस की 310 यूनिट बेची। कंपस की बिक्री में सालाना रूप करीब 21 फीसदी की कमी हुई है। जीप कंपस को सितंबर 2023 में 391 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं, कंपस की मंथली सेल में करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। अगस्त 2024 में कंपस को 280 ग्राहकों ने खरीदा था।
जीप इंडिया की मेरिडियन की सितंबर 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो बीते महीने इस फुलसाइज एसयूवी को 55 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि एक साल पहले सितंबर में बिकी 90 यूनिट के मुकाबले करीब 39 फीसदी कम है। मेरिडियन की बिक्री में मासिक रूप से भी कमी आई है। अगस्त 2024 में जीप मेरिडियन की 60 यूनिट बिकी थी।
जीप की दोनों एसयूवी की कीमतें
यूं तो भारत में जीप की 4 एसयूवी बिकती है, जिनमें कंपस और मेरिडियन के साथ ही रेंगलर और ग्रैंड चेरोकी भी है। लेकिन मुख्यत: कंपस और मेरिडियन की ही ज्यादा बिक्री होती है। कीमतों की बात करें तो जीप मेरिडियन की एक्स शोरूम प्राइस 29.99 लाख रुपये से शुरू होकर 39.83 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, जीप कंपस की एक्स शोरूम प्राइस 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों एसयूवी डीजल इंजन ऑप्शन में है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.