पावरफुल SUV बनाने वाली इस अमेरिकी कंपनी की भारत में हालत खराब, पिछले महीने सिर्फ 365 गाड़ियां बिकीं

पावरफुल SUV बनाने वाली इस अमेरिकी कंपनी की भारत में हालत खराब, पिछले महीने सिर्फ 365 गाड़ियां बिकीं

ऑटोमोबाइल

Jeep Compass And Meridian Sale In India: भारत में 20 से ज्यादा कार कंपनियां हैं और इनमें से कुछ के लिए बेहद अच्छा मार्केट है तो कुछ के लिए खराब या यूं कहें कि बेहद खराब। मल्टीनैशनल कॉर्पोरेशन स्टेलेंटिस, जिसका अस्तित्व फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) और PSA ग्रुप के विलय के बाद दिखा, उसी के तहत आने वाले जीप ब्रैंड की दो एसयूवी कंपस और मेरिडियन की बिक्री भारत में हाल के महीने में काफी कम हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जीप ने बीते सितंबर में महज 365 गाड़ियां बेचीं और यह सालाना रूप से 24 फीसदी कम है।

कंपस और मेरिडियन की सितंबर में एनुअल और मंथली सेल देखें

जीप इंडिया की गाड़ियों की सितंबर 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस अमेरिकी ब्रैंड ने अपनी मिडसाइज एसयूवी कंपस की 310 यूनिट बेची। कंपस की बिक्री में सालाना रूप करीब 21 फीसदी की कमी हुई है। जीप कंपस को सितंबर 2023 में 391 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं, कंपस की मंथली सेल में करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। अगस्त 2024 में कंपस को 280 ग्राहकों ने खरीदा था।

जीप इंडिया की मेरिडियन की सितंबर 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो बीते महीने इस फुलसाइज एसयूवी को 55 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि एक साल पहले सितंबर में बिकी 90 यूनिट के मुकाबले करीब 39 फीसदी कम है। मेरिडियन की बिक्री में मासिक रूप से भी कमी आई है। अगस्त 2024 में जीप मेरिडियन की 60 यूनिट बिकी थी।

जीप की दोनों एसयूवी की कीमतें

यूं तो भारत में जीप की 4 एसयूवी बिकती है, जिनमें कंपस और मेरिडियन के साथ ही रेंगलर और ग्रैंड चेरोकी भी है। लेकिन मुख्यत: कंपस और मेरिडियन की ही ज्यादा बिक्री होती है। कीमतों की बात करें तो जीप मेरिडियन की एक्स शोरूम प्राइस 29.99 लाख रुपये से शुरू होकर 39.83 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, जीप कंपस की एक्स शोरूम प्राइस 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों एसयूवी डीजल इंजन ऑप्शन में है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *