पक्के बॉलीवुड फैन्स के लिए ये वीकेंड डबल धमाकेदार हो गया है. एक तरफ तो लोग अभी भी दिवाली के खुमार में हैं ही, दूसरी तरफ उस सुपरस्टार का बर्थडे भी है, जो हर बॉलीवुड फैन का फेवरेट है- शाहरुख खान. 2 नवंबर को ‘जवान’ स्टार शाहरुख अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.
दिवाली के साथ बॉलीवुड के किंग खान का बर्थडे एक ऐसा संयोग है, जो शाहरुख के एक और शानदार रिकॉर्ड की याद दिलाता है. इस शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस क्लैश का माहौल याद कीजिए. जब ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने अपनी रिलीज डेट एक साथ तय की, तब बॉलीवुड के बिजनेस पर पकड़ रखने वाले हर व्यक्ति को एक फैक्ट याद आया.
पिछले 17 सालों से दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कोई बॉलीवुड फिल्म, साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बन पाई है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी दो बड़ी फिल्मों के दिवाली क्लैश का कोई सेन्स ट्रेड एक्सपर्ट्स को नहीं नजर आ रहा था. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में दिवाली के मौके पर शाहरुख का जैसा रिकॉर्ड रहा है, वैसा किसी भी दूसरे सुपरस्टार का नहीं रहा. आइए बताते हैं कैसे…
दिवाली पर जनता को जमकर खुशियां देते रहे हैं शाहरुख
17 साल पहले, जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म, साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी तो वो शाहरुख खान की फिल्म थी. ये साल 2007 था और फिल्म थी शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’. इसके बाद से दिवाली पर बॉलीवुड को कभी अपनी सबसे कमाऊ फिल्म नहीं मिली है.
शाहरुख के साथ दिवाली की धमाकेदार कामयाबी का ये रिश्ता असल में 30 साल से भी ज्यादा पुराना है. थिएटर्स ने शाहरुख के साथ दिवाली का कॉम्बिनेशन पहली बार 1993 में देखा था. तब शाहरुख के करियर की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक ‘बाजीगर’ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आज भी दिवाली पर रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. ‘बाजीगर’ साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म थी.
1995 की दिवाली बॉलीवुड के लिए वो फिल्म लेकर आई, जिसने दर्शकों को हमेशा के लिए शाहरुख का दीवाना बना दिया. काजोल के साथ उनकी आइकॉनिक लव स्टोरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ थिएटर्स में रिलीज हुई और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी. दिवाली पर शाहरुख ने दर्शकों को थिएटर्स में ऐसी फिल्म दी जो 1995 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई.
दिवाली पर नंबर 1 शाहरुख
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद शाहरुख की 3 और फिल्में दिवाली पर रिलीज होकर, साल की सबसे कमाऊ फिल्में रहीं. 1998 में ये कमाल करण जौहर के साथ उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ने किया.
2004 में यश चोपड़ा की आइकॉनिक लव स्टोरी ‘वीर जारा’ दिवाली पर रिलीज हुई. शाहरुख और प्रीति जिंटा की लव स्टोरी ने जनता पर ऐसा जादू किया जो आज भी उसी तरह कायम है. ‘वीर जारा’ आज भी जब थिएटर्स में रिलीज होती है तो जनता से उसे ऐसा ही प्यार मिलता है. और दिवाली पर शाहरुख के असर का जादू बॉक्स ऑफिस ने 2007 में के बार फिर से ‘ओम शांति ओम’ में देखा.
दिवाली पर शाहरुख की बड़ी-बड़ी हिट्स
2007 के बाद भी शाहरुख दिवाली पर थिएटर्स में छाए रहे. उनकी फिल्में ‘रा वन’ (2011), ‘जब तक है जान’ (2012) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) दिवाली पर ही रिलीज हुई थीं. ये फिल्में जिस साल आईं, उस साल की टॉप 3 बॉलीवुड हिट्स का हिस्सा रहीं. दिवाली पर शाहरुख के करियर की कुछ सबसे बड़ी और आइकॉनिक हिट्स आई हैं. उनकी दिवाली रिलीज की पूरी लिस्ट देखिए:
1993 बाजीगर
1995 दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
1997 दिल तो पागल है
1998 कुछ कुछ होता है
2000 मोहब्बतें
2007 ओम शांति ओम
2011 रा वन
2012 जब तक है जान
2014 हैप्पी न्यू ईयर
शाहरुख खान का दिवाली पर सक्सेस रेट 100% रहा है. रोशनी के त्योहार पर जनता को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज देने आई उनकी सभी 9 फिल्में साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में तो जरूर ही शामिल रही हैं.
पिछले साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की बैक टू बैक कामयाबी के बाद जनता बेसब्री से शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ये सामने आ चुका है कि उनकी अगली फिल्म अपनी बेटी सुहाना खान के साथ है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘किंग है’. अब जनता को दिवाली पर शाहरुख की फिल्म थिएटर्स में देखे एक दशक बीत चुका है. तो शायद ये सही समय है कि जनता अब किंग खान से डिमांड करे- अगली दिवाली शाहरुख वाली!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.