PM Internship Scheme 2024: जो छात्र-छात्राएं पीएम इंटर्नशिप योजना का फायदा लेना चाहते हैं उनके लिए ये खबर बेहद ही जरूरी है. आज इस स्कीम का फायदा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट है. ऐसे में अगर आप पात्र हैं और अभी तक अप्लाई नहीं कर सके हैं तो फौरन पंजीकरण कर दें. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट pminternship.mca.gov.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना के माध्यम से चयनित कैंडिडेट्स को 5 हजार रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा. केंद्र सरकार 4,500 रुपये का योगदान देगी. वहीं, कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये जोड़ेंगी. इंटर्न को 6 हजार रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें: UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से क्रैक होगा आईएएस एग्जाम, इन बातों पर करना है फोकस
ये कर सकते हैं आवेदन
इस स्कीम के तहत 12वीं के बाद ऑनलाइन या फिर डिस्टेंस मोड से पढ़ाई करने वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी जरूरी है. जबकि 24 वर्ष से ज्यादा एज वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स के परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
कितनी जगह कर सकते हैं अप्लाई?
इस योजना का मकसद 5 वर्ष अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इनमें गैस, तेल और ऊर्जा के फील्ड में अधिक अवसर हैं. इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भी इंटर्नशिप के ढेरों मौके हैं. एक कैंडिडेट अधिकतम 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुन सकता है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि एक साल की रहेगी.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस महिला से जिसने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने के लिए छोड़ दिया था मेडिकल करियर
ये हैं जरूरी दस्तावेज
पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो होने बेहद जरूरी हैं.
किस तरह कर सकते हैं आवेदन
- स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक साइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट बना लें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसको डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- किस देश के बच्चे हैं सबसे पढ़ाकू? हर दिन कितने घंटे करते हैं पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.