राजीव कपूर ने बताया गौरव का पल
आपको बता दें कि IGNYTE भारत का पहला ऐसा हेलमेट ब्रैंड है, जिसे ECE 22.06 और DOT जैसे दोनों अहम सर्टिफिकेशन मिले हैं। यह वर्ल्ड क्लास सेफ्टी और क्वॉलटी स्टैंडर्ड्स के प्रति ब्रैंड के कमिटमेंट को दिखाता है। इस बारे में स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया के एमडी राजीव कपूर का कहना है कि यह भारतीय मैन्युफैक्चरर के लिए गर्व का पल है। EICMA में शोकेस हमारे हेलमेट लाइनअप सेफ्टी और क्वॉलिटी के साथ ही इनोवेशन को दिखाते हैं। ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए IGNYTE ने यह साबित किया है कि हमारे हेलमेट ग्लोबल ब्रैंड्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।
‘भारतीय इंजीनियरिंग और कौशल की पहचान’
स्टीबर्ड के डायरेक्टर कशिश कपूर का कहना है कि EICMA मोटरसाइकल इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर प्लैटफॉर्म है और IGNYTE की यहां उपस्थिति हमारे लिए एक बड़ा कदम है। हम यह साबित कर रहे हैं कि भारतीय इंजीनियरिंग और कौशल न केवल प्रतिस्पर्धी हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सवारों के लिए सेफ्टी, स्टाइल और परफॉर्मेंस के नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं।
एक से बढ़कर एक हेलमेट्स
यहां बता दें कि EICMA 2024 में IGNYTE के AI सीरीज हेलमेट्स, जिनमें AI 10, AI 14 और AI 16 जैसे मॉडल शामिल हैं। एयरलाइट फाइबरग्लास शेल से बने AI सीरीज के ये हेलमेट दुनिया के सबसे हल्के हेलमेट्स में से एक हैं, जिनमें सेफ्टी पर भी काफी जोर दिया गया है। इनके साथ ही IGN सीरीज, जिसमें IGN 12, IGN 16, IGN 20, IGN 27, IGN 30, और IGN 40 जैसे मॉडल शामिल हैं, भी EICMA 2024 में प्रमुखता से शोकेस की गई है। हाई इफेक्टिव एबीएस सामग्री से तैयार आईजीएन सीरीज हेलमेट अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के लिए मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.