बता दें कि फारूक शेख 11 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। अब उनकी पत्नी रूपा ने भी हमेशा के लिए इस दुनिया तो छोड़ दिया।
करीबी दोस्तों में से एक शबाना आजमी ने दी खबर
फारूक और रूपा की सबसे करीबी दोस्तों में से एक शबाना आजमी ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह ये दुखद खबर आई। ‘ज़ूम’ से बातचीत में शबाना ने बताया, ‘फारूक और रूपा कॉलेज के समय से मेरे सबसे करीबी दोस्त थे। हम सभी जानते थे कि वे एक-दूसरे से किस कदर जुड़े हुए थे। मुझे नहीं लगता कि रूपा कभी फारूक की अचानक मौत से उबर पाई थीं। वह अपनी दो बेटियों की देखभाल करने के लिए हरसंभव कोशिश करती रहीं।’
शबाना ने कहा- पति को खोने के गम ने रूपा का पीछा कभी नहीं छोड़ा
उन्होंने बताया कि जीवनसाथी को खोने के गम ने रूपा का पीछा कभी नहीं छोड़ा। करीबी दोस्तों का कहना है कि वह इस उम्मीद में अपने अकेलेपन के खत्म होने का इंतजार कर रही थीं कि एक दिन वह भी अपने पति के साथ दूसरी दुनिया के सफर में शामिल हो जाएंगी।
शादी से पहले उन्होंने नौ साल तक डेट किया था
फारूक शेख और रूपा जैन की लव स्टोरी की बात करें तो वे एक-दूसरे से तब मिले जब वे दोनों मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में थिएटर में एक्टिव थे। शादी से पहले उन्होंने नौ साल तक डेट किया। इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम सना और शाइस्ता है।
अंधेरी वेस्ट में उनकी मां की कब्र के पास दफनाया गया था
बताते चलें कि फारूक शेख का निधन 28 दिसंबर 2013 को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तब एक्टर 65 साल के थे। बताया जाता है कि उन्हें मुस्लिम क़ब्रिस्तान, फोर बंगलोज़, अंधेरी वेस्ट में उनकी मां की कब्र के पास दफनाया गया था।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.