IRCTC Tour Package: दुनियाभर में जगन्नाथ मंदिर प्रसिद्ध है. यह मंदिर हिंदुओं के चार धामों में से एक है. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र, और बहन सुभद्रा की मूर्तियां हैं. इसके साथ ही पुरी में घूमने की कई जगह हैं, यहां घूमने के लिए आप प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Divine puri tour package है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 5 रातों और दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी के पैकेज में आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क, पुरी घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करते हैं तो आपको 44,600 रुपये खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹34,200, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹31,500, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको ₹25,000 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं, अगर बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको ₹24,900 रुपये खर्च आएगा. अगर इस ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके ₹20,800 लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी पैसे काट दिए जाएंगे. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज 2 अलग-अलग दिनों के लिए है.
आप अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं. पहला पैकेज 29.11.2024 के लिए है. दूसरा 14.13.2024, है.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287930759
8287930622
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.