बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद चिंता में सलमान का परिवार, अरबाज बोले- कोशिश है भाई सुरक्षित रहें

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद चिंता में सलमान का परिवार, अरबाज बोले- कोशिश है भाई सुरक्षित रहें

मनोरंजन

इस वक्त सलमान खान और उनके पूरे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा वक्त है। जहां एक तरफ सलमान करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से बुरी तरह सदमे में हैं, तो दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। लॉरेंस बिश्नोई ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली और एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की वजह सलमान संग खास दोस्ती बताई। इसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी में और इजाफा कर दिया गया है। इसी बीच सलमान के भाई अरबाज ने बताया है कि अभी उनका परिवार किस स्थिति में है और सलमान की सुरक्षा को लेकर क्या सोच रहा है।मालूम हो कि Baba Siddique की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। परिवार भी चिंता में है। Arbaaz Khan ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह और पूरा परिवार Salman Khan को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ कर रहा है।

यहां देखें, अरबाज खान का वीडियो

‘हम सब परेशान हैं’

अरबाज खान ने कहा, ‘हम ठीक हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है। हर बिल्कुल, हर कोई परेशान और चिंतित है।’

सलमान से दोस्ती के कारण हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने एपी ढिल्लों के घर पर भी करवाई थी फायरिंग
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी और दी ये चेतावनी

‘कोशिश है कि भाई सलमान सुरक्षित रहें’

अरबाज ने आगे सलमान की सुरक्षा को लेकर कहा, ‘हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं। सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई और हम भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीजें उसी तरह से हों, जैसी होनी चाहिए और सलमान सुरक्षित रहें।’

सलमान खान की Y+ सुरक्षा में बढ़ाया गया एक और घेरा, अब सेट पर पहुंचने से पहले पुलिस छानेगी इलाका, होगी नाका‍बंदी

लॉरेंस बिश्नोई ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर चलवाईं गोलियां

अरबाज ने आगे कहा कि हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। हम इसी तरह चाहते हैं। मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही इस साल अप्रैल में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलवाई थीं। बाद में सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई कई साल से सलमान के पीछे पड़ा है।

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का ये है मुद्दा

यह मामला साल 1998 के काले हिरण केस से जुड़ा हुआ है। तब ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान में एक रात काले हिरण का शिकार किया गया। इसका आरोप सलमान पर लगा था। साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया था कि सलमान ने जो काले हिरण का शिकार किया था, वह उसका बदला लेकर रहेगा। तभी से वह सलमान के पीछे पड़ा है।

काले हिरण को भगवान समान मानता है बिश्नोई समाज

बिश्नोई समाज हिरण, खासकर काले हिरण को पूजता है। जब काले हिरण केस में सलमान का नाम आया, तो तभी लॉरेंस ने सलमान के खिलाफ जंग छेड़ दी थी और खुलेआम धमकी दे डाली थी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *