‘बेबी जॉन’ टीजर: मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं… खूंखार वरुण धवन धमाका

‘बेबी जॉन’ टीजर: मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं… खूंखार वरुण धवन धमाका

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल के आखिरी में दमदार एक्शन मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘बेबी जॉन’। और इस नाम का उलट वो एकदम खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के साथ 1 नवंबर 2024 को थिएटर्स में दिखा दिया गया था और अब इसे यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया गया है। ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने इसे प्रोड्यूस और प्रेजेंट किया है, ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।Varun Dhawan की ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन Kalees ने किया है। इसमें वरुण, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ के अलावा राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं।

Baby John: वरुण धवन की फिल्‍म है एटली की 8 साल पुरानी Theri का रीमेक, जानिए कहानी से लेकर सबकुछ

देखिए ‘बेबी जॉन’ फिल्म का टीजर:

इससे टीजर की शुरुआत ही गुंडों और लड़ाई से होती है। बैकग्राउंड में बच्चे की आवाज आती है, ‘चींटी अकेले हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाए तो हाथी को भी हरा सकते हैं।’ टीजर में बच्चे की झलक है। वरुण पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। हाथ में टेडी बीयर है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो बदला लेने निकले हैं। सारी लड़ाई एंथम सॉन्ग के साथ दिखाई गई है, जोकि शानदार है और कहीं ना कहीं ‘जवान’ की याद दिलाता है। जैकी श्रॉफ की झलक बहुत कम है, लेकिन इतने ही स्क्रीन स्पेस में वो छा गए हैं। आखिरी में वरुण का डायलॉग है, ‘मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं…।’

कब रिलीज हो रही है ‘बेबी जॉन’

ये फिल्म इस साल के आखिरी महीने में रिलीज हो रही है। इसे क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। आप इस फिल्म को 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। इसी महीने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो रही है। हालांकि, ये फिल्म 20 दिन पहले 5 दिसंबर को दस्तक देगी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *