बॉक्‍स ऑफिस: NTR की फ‍िल्‍म ने 7 द‍िन में खूब जमाया रंग, अगले 4 द‍िन में तय होगी क‍िस्‍मत

बॉक्‍स ऑफिस: NTR की फ‍िल्‍म ने 7 द‍िन में खूब जमाया रंग, अगले 4 द‍िन में तय होगी क‍िस्‍मत

मनोरंजन



जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। कोरटाला श‍िवा की इस फिल्‍म में वह डबल रोल में हैं। पहले हफ्ते में यह फिल्‍म घरेलू बाजार में जहां 200 करोड़ क्‍लब में पहुंच चुकी है, वहीं वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन चुकी है। बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी के कारण जहां फिल्‍म की कमाई में जबरदस्‍त उछाल आया था, वहीं गुरुवार को हफ्ते के आख‍िरी दिन कमाई में गिरावट आई है। हालांकि, इसकी संभावना पहले से ही थी। आगे फिर वीकेंड है, जबकि उसके बाद वीकडेज के दो दिनों में यह हो जाएगा क‍ि फिल्‍म कितना आगे जाएगी।एक्‍शन-ड्रामा ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ जान्‍हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज भी हैं। RRR की बंपर सक्‍सेस के दो साल बाद जूनियर एनटीआर इस फिल्‍म से पर्दे पर लौटे हैं। फिल्‍म ने तेलुगू भाषी राज्‍यों में 7 दिनों में जबरदस्‍त कमाई की है। पहले वीकेंड के बाद गांधी जयंती पर जिस तरह से 21.00 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, उसने फिल्‍म को 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री दी। हालांकि, अगले दिन वही हुआ, जो किसी भी छुट्टी के बाद अमूमन होता है।

Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री2’ ने 50 दिनों में की छप्पर फाड़ कर कमाई, जानें गुरुवार को कितनी हुई आमदनी

‘देवरा’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 7

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन गुरुवार को ‘देवरा’ की कमाई में -65% की ग‍िरावट आई है। सभी पांच भाषाओं को मिलाकर इसने 7वें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह पहले हफ्ते में इसने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 215.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

‘देवरा’ ने हिंदी वर्जन से कितनी कमाई की?

‘देवरा’ का बजट 300 करोड़ रुपये है। सात दिनों में इसने सबसे अध‍िक 164 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से की है। हिंदी में बीते दो दिनों से फिल्‍म की पकड़ मजबूत हुई है। इसने पहले हफ्ते में 44 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से कमाए हैं। इसके अलावा तमिल से 4.80 करोड़, कन्‍नड़ से 1.58 करोड़ और मलयालम से 1.22 करोड़ का कारोबार हुआ है।

‘देवरा’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 7

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी ‘देवरा’ की स्‍थ‍िति अच्‍छी है। इसने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 324.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इसमें से 69.10 करोड़ रुपये विदेशी बाजार से है।

वीकेंड के बाद वीकडेज में है ‘देवरा’ की परीक्षा

‘देवरा’ के लिए अच्‍छी बात यह है कि आगे फिर से शनिवार-रविवार के कारण फिल्‍म की कमाई में तेजी आएगी। जबकि इस शुक्रवार बॉलीवुड या साउथ में कोई ऐसी बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है, जो सिनेमाघर में मुश्‍क‍िल बढ़ा सके। हालांकि, वीकेंड के बाद सोमवार से फिर कामकाजी दिनों की शुरुआत होगी। जरूरत ये है कि अगर ‘देवरा’ को लंबी दूरी तक जाना है तो वीकडेज में अपनी पकड़ मजबूत रखनी होगी। यदि सब ठीक रहता है तो फिल्‍म दूसरे हफ्ते में देश में 300 करोड़ क्‍लब के पार होगी और फिर मुनाफा कमाने लगेगी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *