भारत के किस हिल स्टेशन पर खत्म हो जाती है जमीन? Lands End नाम से पॉपुलर है ये जगह – India TV Hindi

भारत के किस हिल स्टेशन पर खत्म हो जाती है जमीन? Lands End नाम से पॉपुलर है ये जगह – India TV Hindi

Health And Fitness

Image Source : FREEPIK
Must explore the beauty

अक्सर लोग लाइफ की भागदौड़ से थोड़ा सा ब्रेक लेने के लिए हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी हिल स्टेशन पर ऐसी जगह देखी है, जहां पर जमीन खत्म हो जाती है। जहां कुछ लोगों को इस तरह की जगह देखना एडवेंचरस लग सकता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसी जगह देखकर डर भी महसूस कर सकते हैं। अगर आपको भी एडवेंचरस जगहों पर जाना पसंद है तो आपको नैनीताल में स्थित लैंड्स एंड नाम की इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

बेहद खूबसूरत जगह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैंड्स एंड में चट्टान से आगे कोई जमीन नहीं है। यही वजह है कि इस जगह का नाम लैंड्स एंड रखा गया है। ये जगह दो हजार से भी ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। लेकिन इस जगह का नजारा वाकई में देखने लायक है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो यकीन मानिए इस जगह को एक्सप्लोर करने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा।

कर सकते हैं ट्रैकिंग

इस जगह पर आपको ट्रैकिंग करने का मौका भी मिल सकता है। पहाड़, हरियाली, झील से घिरा नजारा इस जगह की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाता है। लैंड्स एंड को एक्सप्लोर करने के लिए टूरिस्ट की अच्छी खासी तादाद आती है। यहां से आप ऑब्जर्वेटरी, नानकमत्ता डैम और कुमाऊं की सुंदरता का दीदार कर सकते हैं. अगर आप भी नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कम से कम एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

कब घूमना ज्यादा बेहतर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैनीताल में स्थित लैंड्स एंड को एक्सप्लोर करने के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप भी किसी शांत जगह पर कुछ सुकून के पल जीना चाहते हैं तो नैनीताल की इस जगह का दीदार करने के लिए जरूर जाएं।

 

Latest Lifestyle News


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *