निसान सनी टॉप पर
फिलहाल शुरू करते हैं बीते सितंबर की नंबर 1 कार से, जो एक्सपोर्ट चार्ट में टॉप पर रही तो वह निसान सनी है, जिसकी 5863 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स रही, जिसकी 5200 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। फ्रॉन्क्स के निर्यातमें 355 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी जिम्नी रही, जिसकी 4948 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और यह आंकड़ा सालाना रूप से 6243 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
वरना और एलिवेट का भी जलवा
भारत से चौथी सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार हुंडई वरना है, जिसकी 4863 यूनिट बीते सितंबर में एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद होंडा एलिवेट का नंबर रहा, जिसकी 4841 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी स्विफ्ट की भी विदेशों में अच्छी डिमांड है। बीते सितंबर में मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक की 3953 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और यह आंकड़ा सालाना रूप से 49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।
वर्चुस और हाईराइडर के एक्सपोर्ट में तेजी
हुंडई मोटर इंडिया की एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड आई10 नियॉस की 3388 यूनिट बीते सितंबर में एक्सपोर्ट की गई और यह करीब 11 फीसदी की कमी के साथ है। इसके बाद फॉक्सवैगन वर्चुस रही, जिसकी 3223 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। वर्चुस के निर्यात में 168 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की 3045 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और यह 114 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। टॉप 10 मोस्ट एक्सपोर्टेड कार लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो भी रही, जिसकी 2697 यूनिट एक्सपोर्ट की गई।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.