इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की तरफ बढ़ा रुझान
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती हुई बिक्री दिखाती है कि लोगों का रुझान अब धीरे-धीरे पेट्रोल वाहनों से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहा है। भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, ऐथर एनर्जी, हीरो वीडा, एम्पियर, बीगौस, ओकाया, रिवोल्ट और काइनेटिक ग्रीन जैसी कंपनियां हर महीने अच्छी-खासी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बेचती है।
जनवरी से अक्टूबर तक 9.54 लाख ईवी बिके
आपको बता दें कि कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले 10 महीने ने कुल 9,54,164 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें सालाना आधार पर 38 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 6,92,363 यूनिट का था। अक्टूबर 2024 में सर्विस और प्रोडक्ट क्वॉलिटी को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही कंपनी ओला इलेक्ट्रिक द्वारा 41,605 यूनिट्स की बिक्री की गई है। कंपनी ने अगस्त में 27,615 और सितंबर में 24,716 यूनिट्स की बिक्री की थी।
टीवीएस-बजाज के साथ ऐथर की भी धूम
इसके अलावा अन्य ईवी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है। टीवीएस मोटर की ओर से 29,890 ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई है। इसमें सालाना आधार पर 81 फीसदी का इजाफा देखा गया था। अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 16,507 यूनिट्स का था। इसके बाद बजाज ऑटो और ऐथर जैसी कंपनियों ने काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ऐथर ने बीते अक्टूबर में 20 हजार से ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री की।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.