मजबूती और फीचर्स में एक नंबर, फिर भी इस देसी हैचबैक की बिक्री में 59 फीसदी की गिरावट, टॉप 10 में आखिरी पायदान पर

मजबूती और फीचर्स में एक नंबर, फिर भी इस देसी हैचबैक की बिक्री में 59 फीसदी की गिरावट, टॉप 10 में आखिरी पायदान पर

ऑटोमोबाइल

Tata Altroz Sale: भारत में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री में बीते सितंबर महीने में भारी कमी देखने को मिली। चाहे टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो हो या हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैजा या टाटा अल्ट्रोज जैसी गाडियां, लेकिन टाटा मोटर्स की प्रीमियम ऑफरिंग अल्ट्रोज की बिक्री में सबसे ज्यादा 59 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से देखी गई। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार टाटा अल्ट्रोज को बीते महीने कितने लोगों ने खरीदा, तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

अल्ट्रोज के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं

बीते सितंबर की सेल्स रिपोर्ट देखें तो टाटा अल्ट्रोज देश की टॉप 10 हैचबैक की लिस्ट में आखिरी पायदान पर रही। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के दो मॉडल बेचती है, जो कि अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर हैं। पिछले महीने अल्ट्रोज को 2,758 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 59 फीसदी की गिरावट दिखाती है। सितंबर 2023 में टाटा अल्ट्रोज को 6,684 ग्राहकों ने खरीदा था।

प्रीमियम हैचबैक की कैसी बिक्री

आपको अब प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताएं तो मारुति सुजुकी भले सबसे ज्यादा बिक रही हों और बीते सितंबर में इसे 14,292 ग्राहकों ने खरीदा हो, लेकिन इसकी सेल में भी सालाना रूप से 22 फीसदी की कमी हुई है। वहीं, हुंडई आई20 को 4,428 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से आई है। इसके बाद टोयोटा ग्लैंजा रही, जिसे 3246 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 31 फीसदी की गिरावट दिखाती है।

टाटा अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर की कीमतें देख लें

आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की एक्स शोरूम प्राइस 6.65 लाख रुपये से शुरू होकर 11.35 लाख रुपये तक जाती है। यह हैचबैक पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है और इसकी माइलेज 23.64 kmpl से लेकर 26.2 km/kg तक है। वहीं, टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) की एक्स शोरूम प्राइस 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 10.99 लाख रुपये तक जाती है। टाटा अल्ट्रोज में एक से बढ़कर एक फीचर्स तो दिए ही गए हैं, साथ ही यह सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है और इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *