विक्रांत मैसी ने नहीं पढ़ी थी ‘मिर्जापुर’ की पूरी स्क्रिप्ट
विक्रांत मैसी ने आगे बताया, ‘मैंने मिर्जापुर इसलिए साइन किया क्योंकि मेरा शो के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अच्छा बॉन्ड है। उन लोग मुझे दिल धड़कने दो में कास्ट किया था। जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुझ पर एक और चांस लिया, जब किसी ने नहीं लिया। मैंने मौखिक रूप से हां कहा और मैंने 6 एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। फिर जब मैंने बाद के एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं ऐसा था, कि ये क्या हैय़ उन्होंने मुझसे कहा, हमें लगा कि आपने आगे पढ़ा है? मैंने कहा, जब हमने साइन किया तो मुझे नहीं लगता कि मुझे आखिरी दो एपिसोड दिए गए थे। यह गलतफहमी थी, और मुझे थोड़ा और सावधान रहना चाहिए था।’
लोगों ने विक्रांत मैसी को घेर लिया था
विक्रांत मैसी ने बताया कि एक बार वह लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे जहां फऐंस की भीड़ ने उन्हें छेंक लिया था। ‘मैं लखनऊ में रामप्रसाद की तेरहवीं की शूटिंग कर रहा था। आधी रात को मिर्जापुर लाइव हो गया। मैं सुबह 7 बजे फिल्म की शूटिंग के लिए गया था और जब तक मैंने दिन की शूटिंग खत्म की और शाम 7 बजे निकल रहा था, तब तक गेट पर सैकड़ों लोग थे। उन 17-18 घंटों में आधे लखनऊ ने मिर्जापुर देख लिया था और किसी तरह उन्हें पता चल गया कि बबलू भैया यहां शूटिंग कर रहे हैं और वो फिल्म के सेट पर आ गए।’
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.