‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का टीजर ट्रेलर दिख रहा बवाल, हेलीकॉप्टर पर दहाड़ते टॉम क्रूज, लेकिन फैन्स हैं उदास

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का टीजर ट्रेलर दिख रहा बवाल, हेलीकॉप्टर पर दहाड़ते टॉम क्रूज, लेकिन फैन्स हैं उदास

मनोरंजन

टॉम क्रूज की अगली फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस टीजर की झलकियों ने फैन्स को परेशान कर दिया है और चर्चा ये होने लगी है कि क्या ये एथन हंट का अंत है?’मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर धमाकेदार है और टॉम क्रूज के फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह। इस टीजर की शुरुआत होती है ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के जाने-पहचाने अंदाज से, जहां आसमान में नाचते हेलीकॉप्टर, सड़कों पर सनसनाती कारें और सामने सड़क पर हेलिकॉप्टर हैं, समंदर के ऊपर तैरते भारी भरकम जहाज जिंदगी और मौत की दांव खेलते हमारे एथन हंट यानी टॉम क्रूज।

यहां देखें: ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का ट्रेलर टीजर

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का पहला ट्रेलर टीजर आउट

हर सीन अपने आपमें उतनी ही दमदार है जितनी कि टॉम की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ से लोगों को उम्मीद रहती है। ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ टीज़र ट्रेलर यानी ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का पहला ट्रेलर आ गया है। एक बार फिर से फैन्स को अपनी दुनिया में सफर कराने के लिए टॉम क्रूज बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ के ट्रेलर की शुरुआत

ब्रायन डी पाल्मा के डायरेक्शन में बनी 1996 की फ़िल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की फुटेज शामिल है , जहां से ये सब शुरू हुआ था। ट्रेलर में दमदार डायलॉग है, जिसकी शुरुआत कुछ इस तरह से हुई है। इसमें कहा जा रहा है, ‘हमारी लाइफ किसी एक एक्शन से नहीं आंका जा सकता बल्कि हमारी जिंदगी हमारे कुछ फैसलों का समूह है। आप जो भी थे, आपने जो भी किया, उसी का नतीजा है ये। जब हालात बुरी तरह खिलाफ हों, तब मिशन उसी को मिलता है, अगर वो कुबूल करे तो।’

एथन के डायलॉग ने कर दिया परेशान

दुनिया के हर इंसान की जिंदगी एक बार फिर से एथन हंट के हाथ में है और वो इसके लिए अपनी जान की बाजी लगाते दिख रहे हैं। इस टीजर में टॉम कहते दिख रहे हैं, ‘मुझे एक आखिरी बार आप सबके भरोसे की ज़रूरत है।’ इसी डायलॉग ने फैन्स को परेशान कर दिया है कि कहीं ये ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का अंत तो नहीं!

लोगों ने कहा- ऐसा लग रहा है कि जैसे टॉम सीधे अपने दर्शकों से बोल रहे हैं

बता दें कि टॉम क्रूज़ ने अपनी इस फ्रेंचाइजी के पीछे जी जान लगा दी है। लोगों ने कहा, ‘टॉप का ये डायलॉग कि मुझे आप सबका एक आखिरी बार भरोसा चाहिए…ये ऐसा लग रहा है कि जैसे टॉम सीधे अपने दर्शकों से बोल रहे हैं। एक ने कहा- रोंगटे खड़े कर देने वाले तूफानी अंदाज में दिख रहे हैं टॉम क्रूज।

बाद में बदला गया फिल्म का नाम

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की बात करें तो क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने इस फिल्म की सीरीज ‘रोग नेशन’ के बाद से हर फिल्म का निर्देशन किया है। शुरुआत में, ‘मिशन इम्पॉसिबल 7 और 8’ को डेड रेकनिंग – पार्ट वन और टू के नाम से शूट किया गया था, लेकिन सातवीं फिल्म के बाद इस अपकमिंग फिल्म का नाम बदल दिया गया है।

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ कब हो रही है रिलीज

इस फिल्म में टॉम के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेटिफ़, शीया व्हिघम, एंजेला बैसेट , एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्ज़न डेविस जैसे कलाकार शामिल हैं। फैन्स को बता दें कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ अगले साल 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *