मीका सिंह ने ‘भाई’ सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से लिया सीधा पंगा! चिंता में फैंस बोले RIP

मीका सिंह ने ‘भाई’ सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से लिया सीधा पंगा! चिंता में फैंस बोले RIP

मनोरंजन

सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर मीका सिंह ने संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का एक गाना गाकर सलमान के लिए अपना सपोर्ट दिखाया। एक वायरल वीडियो में, मीका ने सलमान को गाना डेडिकेट करने के लिए लाइव दर्शकों के सामने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी।वीडियो में, सिंगर Mika Singh को यह कहते हुए देखा जा सकता है, ‘सलमान खान के लिए ये लाइन है…भाई हूं मैं भाई, तू फिकर ना कर।’ मीका ने गाने के कुछ गंदे शब्दों को भी आगे गाया और कहा, ‘उसकी मां को, उसकी बहन को सबको देख लूंगा, तुम्हारे आगे जो भी आएगा मैं उसे संभाल लूंगा।’ ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का गाना ‘गणपत’ विवेक ओबेरॉय पर फिल्माया गया है, जो क्राइम एक्शन-थ्रिलर में अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर का रोल प्ल करते रहे हैं। यहां देखें वीडियो:

मीका सिंह को लेकर चिंता में फैंस

मीका के इस बड़बोले कदम के बाद इंटरनेट पर लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों ने उनके वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक ने कहा- अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारना इसको कहते हैं। एक ने कहा- माफ करें लेकिन आरआईपी… मीका भाई।

मीका ने सलमान खान के साथ किया है काम

मीका ने सलमान खान के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनके गाने जैसे ‘रेडी’ से ‘ढिंका चिका’, ‘किक’ से ‘जुम्मे की रात’, ‘बजरंगी भाईजान’ से ‘आज की पार्टी’ और ‘सुल्तान’ से ‘440 वोल्ट’ सलमान पर फिल्माए गए हैं।

काम पर लौटे सलमान खान

सलमान खान शुक्रवार, 18 अक्टूबर को भारी सुरक्षा के बीच ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग पर लौट आए। पिछले सप्ताह बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद काम पर लौटने का यह उनका पहला दिन था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है, जबकि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *